सलमान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' में नजर आ चुके धर्मेद्र ने ट्वीट किया, "फार्म में तुम्हारे अचानक आने ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया. सलमान खान तुम मेरे लिए हमेशा बेटे जैसे रहोगे." धर्मेद्र इन दिनों 'यमला पगला दीवाना : फिर से' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
'यमला पगला दीवाना' के तीसरे संस्करण में कृति खरबंदा, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस बीच, सलमान 'रेस' फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण में दिखेंगे.