Sholay Shooting Set Kissa: भारतीय सिनेमा के इतिहास में 'शोले' का नाम ऐतिहासिक फिल्मों में लिया जाता है. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर कई किस्से हैं जिनके बारे में इससे जुड़ी स्टार कास्ट बताती रहती है. क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में जब हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी आए तो कई किस्से शेयर किए गए. वहीं धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म से जुड़े कई किस्से बताए जो 'केबीसी' का यादगार पल बन गया. रमेश सिप्पी ने फिल्म शोले का निर्देशन और निर्माण किया था.
फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 49 साल हो चुके हैं लेकिन मेकर्स को आज भी हर किस्सा याद है. केबीसी के हॉट सीट पर जब रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी बैठे थे और होस्ट की सीट पर अमिताभ बच्चन बैठे थे.तब ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया गया था.
धर्मेंद्र ने सुनाया मजेदार किस्सा
केबीसी 14 में जब हेमा मालिनी और रेमश सिप्पी बातें शेयर कर रहे थे तभी धर्मेंद्र भी वीडियो कॉल पर आए और उन्होंने एक किस्सा सुनाया. धर्मेंद्र ने बताया था कि फिल्म शोले का सेट बैंगलुरू में एक जगह पर लगा हुआ था. पूरी स्टार कास्ट कार से होटल और होटल से सेट पर पहुंचती थी लेकिन धर्मेंद्र ऐसा नहीं करते थे. वो उसी सेट पर सो जाया करते थे और उन्हें आसमान के नीचे सोने में मजा आती थी.
गांव जैसा माहौल उन्हें हमेशा से पसंद था और फिल्म का सेट वैसा ही लगा था. एक दिन अमिताभ बच्चन भी सेट पर धर्मेंद्र के साथ रुक गए और फिर अगले दिन वो लोग बैंगलुरू कार से घूमने निकले. रास्ते में उनकी कार खराब हुई और कार जंगल के पास रुकी जिससे वो लोग डरे लेकिन फिर किसी तरह ऑटो आई और वो दोनों उसे लेकर सेट की तरफ वापस भाग गए. इस किस्से को बताते हुए धर्मेंद्र भी हंस रहे थे और बाकी लोग भी हंसने लगे थे.
'शोले' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले का निर्माण रमेश सिप्पी के पिता जी पी सिप्पी ने किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा अमजद खान, संजीव कुमार, जया बच्चन, सत्येन कप्पू और जगदीप जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म शोले का बजट 3 करोड़ रुपये था, उस वक्त इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें: 'मिस्टर इंडिया' के इन 3 बच्चों ने हिंदी सिनेमा में बनाई खास पहचान, एक का नाम तो आपको कर देगा हैरान