VIDEO: भारत में Coronavirus से परेशान हुए धर्मेंद्र, बोले- हमारे कर्मों का फल है...
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कोरोना वायरस के कारण काफी दुखी हैं. उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस महामारी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण हर दिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्टार्स इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज के जरिए सभी में जागरुकता फैला रहे हैं. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कोरोना वायरस के कारण काफी दुखी हैं. उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस महामारी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो में धर्मेंद्र ने भारत नें कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का जिक्र किया है और चिंता जाहिर की है. अभिनेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagramऐक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी
वीडियो में आप देख सकते हैं धर्मेंद्र कहते हैं, "आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों. ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है. इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती है. आज मैं काफी दुखी हूं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए. अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ."
View this post on InstagramKhushbu e khizan ke khumar main......guzre haseen chand lamhe mere.....
वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी." "एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी."
आपको बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना के 7447 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 642 लोगों को रीकवर कर लिया गया है. वहीं 239 की मौत हो गई है.