Dharmendra On His Biopic: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को प्यार से बी-टाउन का 'ही-मैन' कहा जाता है. वे हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर रहे हैं. अपने छह दशक से ज्यादा के लंबे और शानदार करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आज भी दिग्गज अभिनेता अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. धर्मेंद्र ने अपना करियर 1960 में शुरू किया था और वे 89 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं. इंडस्ट्री में उनकी जर्नी इनक्रेडिबल रही है और फैंस लीजेंड की लाइफ पर एक बायोपिक देखना चाहते हैं. वहीं एक्टर ने एक बार बताया था कि वे किस अभिनेता को अपनी बायोपिक में चाहते हैं.


अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र
दरअसल कुछ साल पहले, धर्मेंद्र ने खुलासा किया था कि वह किस अभिनेता को अपनी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए अपने बेटों सनी देओल या बॉबी देओल को नहीं चुना. इसके बजाय, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें लगा कि इस भूमिका के लिए सलमान खान एक बेहतरीन ऑप्शन होंगे.


दरअसल 2018 में धर्मेंद्र का इंटरव्यू लिया गया था और पूछा गया था कि अगर उन पर बायोपिक बनाई जाए तो उनकी भूमिका निभाने के लिए कौन सही कैंडिडेट होगा. इस पर दिग्गज अभिनेता ने सभी को हैरान कर देने वाला जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि सलमान खान बायोपिक में मेरा रोल कर सकते हैं.वह मेरे प्यारे हैं और उनमें मेरी तरह कुछ आदतें हैं. आप सभी सलमान और उनकी आदतों को अच्छी तरह से जानते हैं. "


 






धर्मेंद्र और सलमान में है खास बॉन्डिंग
फेमस चैट शो कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड में, धर्मेंद्र के छोटे बेटे, बॉबी देओल, जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से 'लॉर्ड बॉबी' कहते हैं, ने सलमान खान के साथ अपने पिता के रिश्ते के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने खुलासा किया कि सलमान हमेशा उनके साथ रहे हैं और उनके पिता से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने कहा था, "सलमान हमेशा मेरे साथ रहे हैं. वह पूरी तरह से मेरे पिता से प्यार करते हैं. उनके बीच जो बंधन है वह अद्भुत है. सलमान मेरे पिता काए बहुत सम्मान करते हैं. मेरे पिता और मेरे परिवार के लिए उनके मन में जुनूनी प्यार है."


 


ये भी पढ़ें-13 साल की उम्र में करने लगा था काम, मिलता था एक टाइम का खाना और 35 रुपये महीना पगार, रूला देगी इस एक्टर की कहानी