जब Hema Malini की पहली प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे धर्मेंद्र, ईशा देओल के जन्म के वक्त बुक कर लिया था पूरा अस्पताल
Dharmendra And Hema Malini: हेमा मालिनी ने 1981 में अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था. धर्मेंद्र, हेमा की पहली प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे.
Dharmendra And Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी करीब 40 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. उनकी दो बेटियां ईशा देऔल और आहना देओल हैं. फिल्मों में काम करते वक्त धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को एक दूसरे से प्यार हो गया था. उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे, लेकिन फिर भी उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी.
1980 में हुई थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी की दोस्त नीतू कोहली ने एक बार बताया था कि ईशा के जन्म के समय धर्मेंद्र ने पूरा अस्पताल बुक कर लिया था. ईशा का जन्म नवंबर 1981 में हुआ था. धर्मेंद्र और हेमा ने 1980 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. जब हेमा मालिनी प्रेग्नेंट हुईं तो यह बात उनके परिवार और करीबी लोगों के अलावा किसी को नहीं पता थी. इसीलिए धरम जी ने ईशा के जन्म के समय पूरा अस्पताल बुक कर लिया था, जिससे हेमा मालिनी को कोई असुविधा न हो और शांति से वह बच्चे को जन्म दे सकें.
View this post on Instagram
हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे धर्मेंद्र
जीना इसी का नाम है शो में नीतू कोहली ने कहा था- ''जब ईशा पैदा होने वाली थीं, तब किसी को नहीं पता था कि हेमा मालिनी प्रेग्नेंट हैं. तब धरम जी ने पूरा अस्पताल बुक कर लिया था. वह 100 कमरों वाला नर्सिंग होम था. उन्होंने ईशा के जन्म के लिए पूरा 100 कमरा बुक कर लिया था.'' नीतू कोहली ने आगे कहा- ''किसी को नहीं पता था कि धरम जी ने ऐसा किया है. ''
यह भी पढ़ें: