Dharmendra on Zanjeer: साल 1973 में प्रकाश मेहरा के निर्देशन और निर्माण में फिल्म जंजीर बनाई गई. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन का करियर पलट दिया था क्योंकि ये उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, प्राण और अजीत जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को पहले धर्मेंद्र ने पसंद किया लेकिन वो खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर बनना चाहते थे.


फिल्म जंजीर 1973 के सुपरहिट होने के बाद अमिताभ बच्चन को 'एंग्री यंग मैन' का टैगलाइन मिला था. प्रकाश मेहरा इस फिल्म में पहले धर्मेंद्र, देव आनंद, राजेश खन्ना और राजकुमार जैसे कलाकारों में से किसी एक को लेना चाहते थे. धर्मेंद्र को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने एक्टिंग के साथ इसे प्रोड्यूस भी करना चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.






धर्मेंद्र ने क्यों छोड़ी थी 'जंजीर'?


70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. बैक टू बैक कई फ्लॉप देने के बाद कोई बड़ा फिल्ममेकर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. उसी दौर में प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म जंजीर के लिए राजेश खन्ना, राजकुमार, देव आनंद और धर्मेंद्र से ना सुन चुके थे. सलीम-जावेद ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सजेस्ट किया क्योंकि उन्होंने उनकी परफॉर्मेंस फिल्म आनंद (1971) में देखी थी.






बाद में ये फिल्म उनको लेकर बनाई गई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. धर्मेंद्र ने एक रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म हकीकत के बाद जब फिल्म जंजीर की स्क्रीप्ट धर्मेंद्र के पास गई तो उन्होंने डिसाइड किया कि वो इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, जब डायरेक्टर प्रकाश मेहरा धर्मेंद्र के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए तो एक्टर ने फिल्म प्रोड्यूस करने का मन बना लिया था क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई थी.


लेकिन धर्मेंद्र की एक कजिन सिस्टर ने उनसे कहा कि इस फिल्म डायरेक्टर के साथ काम ना करें. धर्मेंद्र ने उस समय अपनी बहन की बात मानी और फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. लेकिन बाद में जब ये आई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमिताभ बच्चन के करियर को पूरी तरह से पलट गई. बताया जाता है कि धर्मेंद्र को बाद में इस फिल्म को छोड़ने का अफसोस भी हुआ और अपने नये दोस्त अमिताभ बच्चन के लिए खुशी भी हुई थी.




'जंजीर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर साल 1973 में आई थी. इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स सलीम-जावेद ने लिखे थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं प्राण और अजीत जैसे कमाल के कलाकार भी इस फिल्म में नजर आए थे.


Sacnilk के मुताबिक, फिल्म जंजीर का बजट 1 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया है जो उस दौर के हिसाब से है.


यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इन फिल्मों पर हुई थी नोटों की बारिश, यहां चेक करें हाईएस्ट ओपनिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट