Dharmendra And Jaya Bachchan: करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से सिल्वर स्क्रीन पर धर्मेंद्र और जया बच्चन की आइकॉनिक जोड़ी की वापसी हो रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आज़मी भी हैं. धर्मेंद्र और जया बच्चन लंबे समय बाद साथ काम करते नजर आएंगे.


धर्मेंद्र ने ज़ूम से बात करते हुए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. 'गुड्डी' की शूटिंग के समय धर्मेंद्र पर जया बच्चन का क्रश था. इस बारे में जब धर्मेंद्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''वह उनका प्यार और सम्मान था. मैं अमिताभ और जया को लंबे समय से जानता हूं. शोले की शूटिंग के समय हम बहुत मज़ा करते थे. आउटडोर तो पिकनिक जैसा होता था. पूरी यूनिट एक बड़े परिवार की तरह होती थी. रॉकी और रानी की शूटिंग के समय भी मुझे कुछ ऐसा ही लगा था.''


धर्मेंद्र के साथ गुड्डी से हुआ था जया बच्चन का डेब्यू


साल 1971 में जया बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 22 साल की जया बच्चन ने फिल्म में 16 साल की लड़की का रोल किया था. फिल्म में वह अपने स्कीन आइडल धर्मेंद्र के साथ प्यार में थीं. फिल्म में धर्मेंद्र फिल्म स्टार धर्मेंद्र की भूमिका में ही नजर आए थे.


धर्मेंद्र संग पहली मुलाकात में हुआ कुछ ऐसा
bollywoodshadis.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन ने एक अखबार संग इंटरव्यू में कहा था- ''जब मैं धर्मेंद्र से पहली बार मिली, तो वहां मौजूद एक सोफे के पीछे छुप गई. मैं बहुत नर्वस थी. मुझे पता नहीं था कि मुझे क्या करना है. वह बहुत ही सुंदर लग रहे थे. उन्होंने वाइट पैंट्स और जूते पहने थे. वह ग्रीक गॉड लग रहे थे.''



बसंती का रोल करना चाहती थीं जया बच्चन
'कॉफी विद करण' में उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर अपने प्यार को जताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें शोले में बसंती का रोल करना चाहिए था क्योंकि उन्हें धर्मेंद्र पसंद हैं. उन्होंने कहा था- ''मुझे बसंती का रोल करना चाहिए था. क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती हूं.''


यह भी पढ़ें:-


Ranveer Singh Love Life: दीपिका से पहले चार-चार हसीनाओं से आंखें चार कर चुके थे रणवीर, चौंका देगा हर एक नाम