जब पिता Dharmendra द्वारा फिल्मों में काम करने से मना करने पर ईशा देओल ने बॉबी और सनी देओल से किया था कंपेयर, बोलीं- 'जब भाई कर सकते हैं तो..'
Dharmendra-Esha Deol: धर्मेंद्र ईशा देओल को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आने देना चाहते थे. हालांकि बाद में ईशा के समझाने पर वो मान गए. ईशा ने धर्मेंद्र के सामने अपने भाईयो का उदाहरण दिया था.
![जब पिता Dharmendra द्वारा फिल्मों में काम करने से मना करने पर ईशा देओल ने बॉबी और सनी देओल से किया था कंपेयर, बोलीं- 'जब भाई कर सकते हैं तो..' Dharmendra was not allowing esha deol to work in films Hema Malini revealed जब पिता Dharmendra द्वारा फिल्मों में काम करने से मना करने पर ईशा देओल ने बॉबी और सनी देओल से किया था कंपेयर, बोलीं- 'जब भाई कर सकते हैं तो..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/a9a27bce452ec5a75bb330f46877c1941692686796434742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Not Allow Esha Deol To Join Film Industry: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ी है. हालांकि एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े थे. एक बार हेमामालिनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि ईशा को उनके पिता धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखने देना चाहते थे, लेकिन जब ईशा ने उन्हें इस तरह समझाया कि वो फिर उन्हें मना नहीं कर पाए.
धर्मेंद्र बेटी ईशा को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बनाने देना चाहते थे करियर
एक बार कॉफी विद करण के सीजन 2 के एक एपिसोड में अपनी उपस्थिति के दौरान हेमा मालिनी से पूछा गया कि धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा देओल को उनके करियर के बारे में सलाह देते हैं? इसका जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि वो बेटी ईशा के करियर से दूर रहे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में काम करे.
हेमा ने बताया, 'वो (धर्मेंद्र) नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में काम करे, वो अभी भी उसके काम को बहुत सहज नहीं हैं. क्योंकि उसने फैसला कर लिया था तो एक मां होने के नाते मुझे उसका साथ देना पड़ा. मैंने उसे अलग तरीके से पाला पोसा है. उसे सारे संस्कार दिए हैं और वो फिल्मों में काम करना चाहती थी.'
ईशा ने धर्मेंद्र और हेमा को मनाने के लिए क्या कहा था?
हेमा ने इसी एपिसोड में ईशा के बारे में आगे बताया, 'उसने सवाल पूछा अगर आप फिल्मों में काम कर सकती हैं, पापा काम कर सकते हैं, भाई फिल्मों में काम कर रहे हैं. तो फिर आप क्यों कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री अच्छी नहीं है.' इसके बाद धर्मेंद्र के लिए ईशा को देने के लिए कोई जवाब नहीं था. फिर ईशा ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)