(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ईद पर आज भी धर्मेंद्र इस एक्टर को याद कर होते हैं भावुक, एक फिल्म देखकर 'ही-मैन' बन गए थे उनके दीवाने, जानें कौन थे वो
Dharmendra wishes Dilip Kumar: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के लाखों फैंस हैं लेकिन धर्मेंद्र जिनके फैन हैं वो इस दुनिया में नहीं. धर्मेंद्र ने उन्हें याद करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
Dharmendra wishes Dilip Kumar: 11 अप्रैल को हर तरफ ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. इस साल भी धर्मेंद्र ने ईद के मौके पर अपने फेवरेट एक्टर को याद किया.
जी हां, धर्मेंद्र ने कई बार बताया है कि वो 50's के सुपरहिट एक्टर दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने जब दिलीप कुमार की फिल्म शहीद देखी तो बस उसके बाद उन्हें कोई और अच्छा लगा ही नहीं. ईद पर उन्होंने कौन सी तस्वीर शेयर की है और उनके लिए वो मुंबई कैसे आए चलिए बताते हैं.
धर्मेंद्र ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता धर्मेंद्र लगभग 80 साल से ज्यादा के हैं फिर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. धर्मेंद्र ने ईद पर फैंस को ईद विश किया जिसमें अपनी और दिलीप कुमार की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ईद मुबारक.'
EID MUBarak 👏. pic.twitter.com/vfRbeA4UVn
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 11, 2024
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दिलीप कुमार धर्मेंद्र को कुछ खिला रहे हैं और ये काफी पुरानी तस्वीर है. 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर जब धर्मेंद्र आए थे तब उन्होंने बताया था कि वो दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन हैं. उस दौरान वो दिलीप कुमार को याद करते हुए भावुक हो गए थे.
धर्मेंद्र ने शो में कहा था, '1948 में जब 'शहीद' आई थी तब मैं दिलीप कुमार को पहली बार स्क्रीन पर देखा और फैन हो गया था. मेरे अंदर एक्टर बनने की ललक उठी और मैं मुंबई पुंच गया. यहां काफी स्ट्रगल के बाद मुझे दिलीप कुमार से मिलने का मौका मिला और हमने दो फिल्में साथ में कीं.'
View this post on Instagram
बता दें, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने साथ में 'अनोखा मिलन' (1972) और 'पापी' (1966) जैसी फिल्में की हैं. धर्मेंद्र की पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. उससे पहले ही दिलीप कुमार इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके थे.
गौरतलब है कि 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन हो गया था. वो लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे, काफी साल पहले उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. दिलीप कुमार ने साल 1942 से लेकर 90's तक बेहतरीन फिल्में दीं.
यह भी पढ़ें: न्यूजपेपर पढ़ते समय आया था इस फिल्म का आइडिया, 1977 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने देश-विदेश में की थी जबरदस्त कमाई