पोते करण देओल की शादी के बाद पत्नी हेमा और दोनों बेटियों से Dharmendra ने मांगी माफी, ईशा देओल बोलीं- 'आप सबसे बेस्ट हैं'
Dharmendra Emotional Post: हाल ही में सुपरस्टार धर्मेंद्र ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी उम्र और परिवार के लिए एक खास पोस्ट लिखा है साथ ही अपने दिल की बात बताने की बात कही है.
![पोते करण देओल की शादी के बाद पत्नी हेमा और दोनों बेटियों से Dharmendra ने मांगी माफी, ईशा देओल बोलीं- 'आप सबसे बेस्ट हैं' Dharmendra wrote an emotional note for Hema and both daughters Isha and Ahana said I could talk but पोते करण देओल की शादी के बाद पत्नी हेमा और दोनों बेटियों से Dharmendra ने मांगी माफी, ईशा देओल बोलीं- 'आप सबसे बेस्ट हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/7567d8ec8ee9c868dbe981c32690b0db1688014833249742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Emotional Post: बॉलीवुड में ही मैन के रूप में पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक दौर वो भी था जब धर्मेंद्र पर लाखों लड़कियां अपनी जान छिड़कती थीं. अब वो 87 साल के हो चुके हैं और उम्र के इस दौर में भी वो फिल्मों में काम कर रहे हैं. साथ ही उम्र के इस मोड़ पर वो अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और खुद से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. जिसमें वो अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें फैंस को बताते हैं. अब हाल ही में उन्होंने ईशा और अहाना और अपने बच्चों के लिए एक खास पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया है.
धर्मेंद्र ने इमोशनल पोस्ट किया शेयर
धर्मेंद्र देओल ने हाल ही में बेटी ईशा देओल के साथ एक पिक्चर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे... तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं... उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था... लेकिन...'
View this post on Instagram
फैंस से लेकर सेलेब्स बरसा रहे प्यार
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा, 'धर्मेंद्र जी आप बेस्ट हैं'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'हम आपसे प्यार करते हैं'. इसके अलावा कई फैंस धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं.
ईशा ने अनसीन पिक्चर शेयर कर किया रिप्लाई
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर बेटी ईशा का भी रिएक्शन सामने आया है और पिता के इमोशनल मैसेज का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'लव यू पापा. आप सबसे बेस्ट हैं. मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप ये जानते हैं. खुश रहें और हमेशा स्वस्थ रहें. लव यू.'
View this post on Instagram
इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर
धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में खासा एक्टिव हैं. जहां वो आए दिन रियलीटी शो में गेस्ट के रूप में हिस्सा बनते रहते हैं वहीं वो करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'अपन 2' में नजर आएंगे. ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई 'अपने' का सीक्वल होगी. इस फिल्म में धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी शामिल होंगे.
हाल ही में पोते करण देओल की शादी में धर्मेंद्र झूमते नाचते हुए शामिल हुए थे. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. उन्होंने पोते की बारात से लेकर रिसेप्शन तक खूब मस्ती की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)