फिल्मों में काम करने वाले कई बाल कलाकार अपने दौर में बहुत हिट थे. तब लोग उन्हें देखकर कहते थे कि आगे चलकर बॉलीवुड में इनका सिक्का चलेगा. वक्त आगे बढ़ता गया और बढ़ते वक्त के साथ यह बाल कलाकार आंखों से ओझल होते गए. ऐसे ही एक बाल कलाकार फिल्म धूम 3 में पर्दे पर नजर आया था. आज वह बड़े हो चुके हैं तो भले ही आप इन्हें चेहरे से नहीं पहचान पाएंगे लेकिन इनके बचपन की झलक आज भी आपकी जहन में ताजा होंगे.


दरअसल, हम बात करे रहे हैं, ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम 3 में  नजर आए बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम की, जिन्होंने फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था. फिल्म में छोटी उम्र के किरदारों का एक्शन सीन करना आसान नहीं था, मगर सिद्धार्थ निगम ने इसे बहुत अच्छी तरह निभाया और उनके काम को काफी सराहना भी मिली. बताते चलें कि सिद्धार्थ निगम नेशनल लेवल के जिमनास्ट हैं. 





उस समय वह मुंबई से दूर इलाहाबाद में के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, जहां स्कूल में जिमनास्टिक के लिए भी ट्रेन किया गया. एक वर्कशॉप के दौरान वह फिल्ममेकर्स के संपर्क में आए और कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद उन्हें यह रोल मिला. अब सिद्धार्थ 21 साल के हो चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें देखने के बाद शायद ही आप उन्हें पहचान पाएं. वह अब फिल्मों और वेब सीरीज में कदम रखने के लिए भी तैयार हो चुके है, बस उनकी शर्त यह है कि वो मेन लीड ही करेंगे.


बता दें, सिद्धार्थ अब तक 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन' जैसे टीवी शो में मेन लीड का रोल करते आएं हैं. इन किरदारों से उन्होंने अपने दर्शकों का दिल जीता है और उनके चहेते भी बन गए हैं. वह अब निर्देशक एसएस राजामौली और रोहित शेट्टी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. 


यह भी पढ़ें- ऑस्कर में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ की पर्सनल लाइफ में पैदा हुआ तनाव, पत्नी से लेंगे तलाक?


मां बनने के लिए सालों तक तड़पी हैं अमृता राव, सरोगेसी में खो चुकीं हैं बच्चा, फिर ऐसे घर आई खुशियां