दीपिका पादुकोण ने छोड़ी ये फिल्म तो कैटरीना कैफ को हुआ था फायदा, करियर को दी थी नई पहचान
Dhoom 3: कैटरीना कैफ से पहले दीपिका पादुकोण को फिल्म धूम 3 ऑफर हुई थी. मगर उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद कैटरीना को इसके लिए अप्रोच किया गया था.
![दीपिका पादुकोण ने छोड़ी ये फिल्म तो कैटरीना कैफ को हुआ था फायदा, करियर को दी थी नई पहचान dhoom 3 rejected by Deepika Padukone gave Katrina Kaif her biggest blockbuster दीपिका पादुकोण ने छोड़ी ये फिल्म तो कैटरीना कैफ को हुआ था फायदा, करियर को दी थी नई पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/8b9a139cdf635a445c19c889db997fca1726467056133355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone Rejected This Film: कैटरीना कैफ ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि कई बार वो इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं रही हैं. एक ऐसी ही फिल्म थी जिसके लिए कैटरीना कैफ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. पहले दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. जब उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था उसके बाद कैटरीना को ऑफर हुई थी और उसके बाद उनके करियर में एक बड़ा चेंज आया था. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि धूम 3 थी.
धूम 3 एक्शन से भरपूर फिल्म थी जिसे विजय कृष्ण ने डायरेक्ट और लिखा था. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. ये धूम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी जो शानदार रही थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, आमिर खान, उदय चोपड़ा, जैकी श्रॉफ और कैटरीना कैफ अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे.
दीपिका को किया गया था अप्रोच
कैटरीना कैफ से पहले आमिर खान के अपोजिट रोल के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया था मगर उन्होंने फिल्म के लिए न कह दिया था क्योंकि वो उस समय अयान मुखर्जी की ये जवानी है दीवानी कर रही थीं. जिसके बाद ये रोल कैटरीना कैफ को ऑफर किया गया था.
View this post on Instagram
डांस नंबर हुआ था वायरल
कैटरीना कैफ का धूम 3 में डांस नंबर कमली खूब वायरल हुआ था. उनके हॉट मूव्स देखकर लोग दीवाने हो गए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस को ऑडियन्स के साथ क्रिटिक्स ने भी पसंद किया था. हालांकि आमिर का विलेन वाला किरदार सारी लाइमलाइट ले गया था.
View this post on Instagram
175 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म उस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और दुनिया भर में 558 करोड़ रुपये की कमाई की. ये फिल्म कैटरीना कैफ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)