किस फिल्म को देख आदित्य चोपड़ा को आया था 'धूम' बनाने का आइडिया? जानें दिलचस्प किस्से
Dhoom Unknown Facts: आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी 'धूम फ्रेंचाइजी' ने तीन पार्ट्स में फिल्में बनाई हैं. पहली 'धूम' 2004 में आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धूम मचाई थी और लोगों को पसंद भी आई.
Dhoom Unknown Facts: 'धूम मचा ले', 'कोई नहीं है कमरे में' और 'दिलबरा ओ दिलबरा' जैसे सुपरहिट गाने आदित्य चोपड़ा की फिल्म धूम के थे. इन गानों ने उस साल हर तरफ धूम मचाई थी और लोगों को ये गाने खूब पसंद भी आए थे. जॉन अब्राहम ने चोर और अभिषेक बच्चन ने पुलिस ऑफिसर बनकर बड़े पर्दे पर खूब 'धूम' मचाया था. 'धूम' हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें इस तरह की चोरी दिखाई गई.
'धूम' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था बल्कि इसके गाने हर ओर छा गए थे. इसी फिल्म के बाद से बाइक का क्रेज लोगों में खूब बढ़ा. 'धूम' की कमाई कितनी हुई थी और इसे बनाने का आइडिया आदित्य चोपड़ा को कहां से आया था चलिए बताते हैं.
'धूम' की रिलीज को 20 साल पूरे
27 अगस्त 2004 को फिल्म धूम रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन संजय गधवी ने किया था. फिल्म का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स ने किया था और इसकी एडिटिंग आदित्य चोपड़ा ने की थी. फिल्म धूम में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे, वहीं उदय चोपड़ा, रिमी सेन, ईशा देओल, मनोज जोशी, फरीद अमिरी जैसे कलाकार ने भी अहम किरदार निभाए थे.
'धूम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म धूम ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम ही मचाई थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म धूम का बजट 11 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 48.83 करोड़ रुपेय का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ था.
'धूम' के अनसुने किस्से
फिल्म धूम ने हर किसी का दिल जीता था और ज्यादातर लोगों ने इस गाने को पसंद किया था. इस फिल्म को आपने कई बार देखा होगा लेकिन इससे जुड़े कई किस्से आपने शायद ही सुने होेग. इन किस्सों को हम आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.
1.'धूम' में जितनी भी बाइक्स दिखाई गई थीं जो 'सुजूकी' ने नई-नई लॉन्च की थीं. एक तरह से फिल्म में सुजूकी बाइक्स का प्रमोशन हुआ था. इनमें Suzuki Hayabusa (1300cc), Suzuki GSX-R600 (600cc) और Suzuki Bandit (1200cc) जैसी बाइक्स शामिल थीं.
2.आदित्य चोपड़ा को 'धूम' बनाने का कॉन्सेप्ट अपने पिता यश चोपड़ा की फिल्म 'काला पत्थर' (1979) देखकर आया था. उन्होंने तब ही सोचा था कि वो एक चोरी पर आधारित फिल्म जरूर बनाएंगे जिसे उन्होंने 2004 में पूरा किया.
3.'धूम' के डायरेक्टर ने जब 'कोई नहीं है कमरे में' शूट किया था तो अभिषेक बच्चन और रिमी सेन के बीच काफी ऐसे सीन शूट किए थे जो उसके पहले इंडियन सिनेमा में नहीं दिखाए गए थे. एडिटिंग के टाइम आदित्य चोपड़ा ने बताया कि भारतीय सिनेमा में अभी ऐसे सीन नहीं दिखाए गए फिर उन सीन को एडिट किया गया.
4.यश चोपड़ा ने जॉन अब्राहम वाला रोल संजय दत्त को ऑफर किया था. उन्होंने फिल्म साइन भी करा ली थी लेकिन बाद में उन्हें डेट की प्रॉब्लम हुई तो आदित्य चोपड़ा ने ये फिल्म जॉन को दी.
5.कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद 'धूम' अभिषेक बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म बनी जिसमें वो एसीपी बने थे. उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी कई फ्लॉप देने के बाद 'जंजीर' (1973) जैसी सुपरहिट फिल्म दी जिसमें वो भी इंस्पेक्टर बने थे.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से Rajkummar Rao ने सालों पहले सीखी थीं ये बातें, उसी पर चलकर आज बनाई करोड़ों की संपत्ति