धूम फेम एक्ट्रेस के लिए नहीं है बालीवुड में कोई काम, Rimi Sen ने बताई दुख भरी कहानी
Rimi Sen Career Life: रिमी सेन ने पिछले 13 सालों से फिल्म जगत से दूरी बना कर रखी है. इस दूरी के पीछे का कारण पूछने पर एक्ट्रेस ने क्या कहा आइए जानते हैं.
Rimi Sen Career Life: बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन पिछले कई दिनों से इंडस्ट्री से गायब हैं. पिछले कई दिनों से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक बयान आया है जिसमें उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने को लेकर रिएक्ट किया है.
'फिल्मों में अच्छा रोल नहीं'
हंगामा फिल्म से हिंदी फिल्म की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि वो कॉमेडी फिल्में करते-करते थक गई थी. इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में मेरे लिए कोई अच्छा रोल नहीं था. मुझे शुरुआत की कुछ फिल्मों में ही अच्छे रोल मिले जैसे हंगामा और जॉनी गद्दार, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया. लेकिन उसके बाद की फिल्में अच्छी नहीं चली." उन्होंने आगे कहा कि वहां मेरा सिर्फ फर्नीचर का रोल था. ऐसा कोई काम नहीं बचा था, जिसे मैं करना चाहती थी.
View this post on Instagram
रिमी के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी
42 साल की एक्ट्रेस फिलहाल अपने साथ हुई 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उलझी हुई हैं. रिमी सेन के बयान के अनुसार, "ठग ने खुद को अमीर व्यवसायी बताया था और उसने एक्ट्रेस को ज्यादा ब्याज देने के नाम पर 2020 से अब तक कुल 4 करोड़ रुपये लिए. रुपये लेने के बाद उसने अलग-अलग तरीके के बहाने बनाने शुरू कर दिए. पहले उसने कहा उसके परिवार को कोविड हो गया है. फिर उसने कहा कि उसको कनाडा जाना है."
रिमी ने कहा कि मामले को पुलिस अधिकारियों को सौप दिया गया है. जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर करके कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि रिमी सेन ने स्टार आफ हंगामा (2003), धूम (2004), दीवाने हुए पागल (2005) फिर हेरा फेरी और गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006) जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है. हालांकि, पिछले 13 साल से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं और किसी के भी संपर्क में नहीं हैं.
ये भी पढे़ं- बॉडीगार्ड ने दिव्यांग फैन को खींचा, नागार्जुन को मांगनी पड़ी माफी, कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए था