Dia Mirza Biography: एक्टर हमेशा एक्टर ही होता है, प्रोड्यूसर के कंधों पर होता है जिम्मेदारियों का बोझ- दीया मिर्ज़ा
Bollywood Actress Dia Mirza भले ही कम रोल्स में नजर आती हैं, लेकिन उनका रुझान फिल्मों की ओर कभी कम नहीं हुआ है. उनका कहना है कि एक एक्टर हमेशा एक्टर ही रहता है चाहे वो फिर फिल्मों से दूर रहे या पास
Dia Mirza Biography: मासूम चेहरा, ब्यूटीफुल स्माइल और लाजवाब एक्टिंग की माल्लिका और 'मिस एशिया पैसिफिक' (Miss Asia Pacific International) रह चुकी दीया मिर्ज़ा ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई. फिल्म में दीया की एक्टिंग और खूबसुरती को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म में को-स्टार रह चुके एक्टर आर माधवन की एक्टिंग को भी लोगों को पसंद किया. यह फिल्म यूथ के बीच प्यार और रोमांस की मिसाल बनी. इस फिल्म के गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते है.
दीया ने कही ये बड़ी बात - दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 हैदराबाद में हुआ. इस समारोह में दीया ने दो अवॉर्ड्स जीते. उन्होंने 'मिस ब्यूटीफूल स्माइल' और 'द सोनी विऊअरज़ चोइस अवॉर्ड' भी जीता. दीया ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में करी है, लेकिन अब दीया ज्यादातर फिल्मों में स्पेशल अपीरियंस में ही नजर आती है क्योंकि उनका सारा वक्त उनके प्रोडक्शन हाउस में ही लग जाता है. एक इंटरव्यू में दीया ने कहा कि एक एक्टर हमेशा एक्टर ही रहता है, चाहे वो फिर फिल्में करें या फिर नहीं. जरूरी नहीं कि उस एक्टर को हर वक्त अपने पसंद की स्क्रिप्ट ही मिले, और जब किसी एक्टर को उसके मन मुताबिक रोल मिलता है तो वह जरूर करना चाहेगा. दीया मिर्ज़ा आज फिल्म इंजस्ट्री का वो नाम है जो आज भी सुर्खियों में रहता है. दीया भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हो लेकिन वह अब प्रोड्यूसर बनकर अपनी लाइफ को इंज्वाय कर रही है.
एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर बनी- जब दीया का करियर तरक्की पर था, तब उन्होंने एकदम से एक्टिंग छोड़कर प्रोडक्शन की राह पकड़ ली. केवल 27 साल की उम्र में दीया प्रड्यूसर बन कैमरे से दूर हो गई, लेकिन दीया का मानना है कि वह कभी भी फिल्म इंडस्ट्री की स्क्रिन से दूर नहीं हो सकती क्योंकि एक एक्टिंग ही उनका पैशन है और एक एक्टर हमेशा एक्टर ही रहता है. दीया आज भी फिल्में करना चाहती है, लेकिन उन फिल्मों की स्क्रिप्ट में इतना दम हो कि वह उस रोल को करने के लिए स्वीकार करें. दीया मिर्ज़ा बिल्कुल असाधारण रोल करना चाहती है, जो सिर्फ उनकी एक्टिंग को लोगों के सामने और भी निखार कर लाये.
शादी के बाद रोल्स- दीया का तो ये तक मानना है कि जब किसी एक्ट्रेस की शादी हो जाती है तो वह फिल्मों में अपने रोल्स को लेकर कभी भी किसी भी निर्माता-निर्देशक से उस रोल को करने से मना कर सकती हैं क्योंकि शादी के बाद आप पर किसी तरह का दबाव नहीं होता है और उसके बाद कोई भी एक्ट्रेस अपने पसंदीदा और ज़ोरदार रोल कर सकती है.
हिंदी और इंग्लिश की जंग - दीया मिर्ज़ा का मानना है कि एक उम्दा एक्टर और एक बेहतरीन प्रड्यूसर का रोल अलग-अलग होता है. एक एक्टर के मन में कैमरे के सामने आने का एक खुशनुमा अहसास होता है, तो दूसरी तरह एक प्रड्यूसर के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है. दीया का यह भी मानना है कि कहीं ना कहीं हॉलीवुड की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा बिजनेस इसलिए करती है क्योंकि इंग्लिश बोलने वाले और उसे समझने वाले लोग दुनिया में ज्यादा मौजूद है जबकि हिंदी बोलने वाले लोग आज भी सीमित है क्योंकि इंडिया में हर एक स्टेट की लेंगवेज अलग है और यही वजह से कि आज हॉलीवुड फिल्में बॉलीवुड से बेहतर बिजनेस कर रही है. अगर पूरे भारत में हिंदी भाषा ही बोली जाये तो फिर बॉलीवुड की सफलता का परचम हर ओर लहरा सकता है.
ये भी पढ़ें-
पुष्पा के बाद कमल हासन की विक्रम का क्रेज़, टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर ने शेयर किया ये शानदार वीडियो
Comedian कहे जाने पर छलका Rajpal Yadav का दर्द, कहा- मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं