दिया ने नीलामी घर ओसियंस द्वारा हाल ही में बैंकाक में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईफा) में लगाई गई बोली में यह पोस्टर खरीदा. एक बयान में कहा गया कि 1957 की फिल्म 'मदर इंडिया' का पोस्टर काफी मांग में रहा, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण सद्भावना दूत दिया 145,000 में खरीदने में कामयाब रहीं.
बता दें कि अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की भूमिका में हैं. दिया फिल्म में मान्यता दत्त (संजय की पत्नी) की भूमिका में हैं. नीलामी में अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का पोस्टर 210,000 में खरीदा.