नई दिल्ली: सोशल वर्क और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कामों में अकसर हिस्सा लेने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फैंस से एक  खास दर्ख्वास्त की है. हर साल  सितंबर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इसी को लेकर अब दीया मिर्जा सामने आईं हैं.


संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत दीया मिर्जा चाहती हैं कि लोग प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड़ दें. दीया ने मंगलवार को मुंबई के नेताओं के लिए एक ट्वीट किया कि वे पंडालों से प्लास्टिक को दूर करने में योगदान दें.


ये भी पढ़ें: अकेले बांद्रा में दिखीं प्रेग्नेंट मीरा कपूर, कुछ दिनों पहले ही हुई है गोदभराई


उन्होंने लिखा, "इस वर्ष जब हम गणेश उत्सव के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह देखना अविश्वसनीय होगा कि हमारे सांसद, विधायकों और नेताओं ने स्वच्छ भारत के लिए प्लास्टिक और प्लास्टर ऑफ पेरिस के बिना अपनी एकजुटता कैसे पेश करेंगे."


 





स्वच्छ और हरे वातावरण के लिए काम करने वाले एक संगठन की कार्यकर्ता दीया ने इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर दिल्ली में जागरूकता कार्यक्रम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' की मेजबानी की थी. दीया मिर्जा ने कहा था कि फिल्मों एवं विज्ञापनों में प्लास्टिक पदार्थों के इस्तेमाल के दृश्यों ने असल जिंदगी में लोगों द्वारा बगैर सोचे - समझे इनके इस्तेमाल को ‘‘ सामान्य ’’ बना दिया है.


ये भी पढ़ें: ऐसे खुद को फिट रखती हैं कैटरीना कैफ, GYM ट्रेनर ने किया खुलासा


हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संवाद के कई ऐसे मंच विकसित किए जा रहे हैं ताकि उन दृश्यों के प्रभाव कम किए जा सकें. दीया ने यह भी कहा कि जब बड़े फिल्मी सितारे या फिल्म उद्योग की प्रभावशाली हस्तियां एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से इनकार कर देती हैं तो संदेश काफी दूर तक जाता है.