दीया मिर्जा ने दिखाई बेटे अव्यान आजाद की झलक, हाथों में तिरंगा फहराते नजर आया एक्ट्रेस का बेबी ब्वॉय
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी की एक झलक दिखलाई. दीया ने बेटे की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक छोटा तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश के लोगों ने खूब एन्जॉय किया. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी. इस बड़े दिन पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं और साथ ही अपने बेटे अव्यान की राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए एक झलक दिखाई.
दीया मिर्जा ने इस तस्वीर के साथ एक छोटा सा नोट शेयर किया है. इस नोट में उन्होंने लिखा, "आप हमेशा आजाद रहें अव्यान. हैशटैग स्वतंत्रता दिवस हैशटैग स्वतंत्रता." इस तस्वीर में बच्चे अव्यान की नन्ही हथेलियां तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रही हैं. पूरे इंटरनेट पर उनके फैंस ढेर सारे प्यार से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी दीया मिर्जा की इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है.
यहां देखिए दीया मिर्जा का पोस्ट
View this post on Instagram
बता दें कि दीया मिर्जा ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने मालदीव वेकेशन के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया. इसके बाद उन्होंने पिछले महीने 14 जुलाई को फैंस को और भी ज्यादा हैरान कर दिया ये खुलासा किया कि उनकी 14 मई को प्रीमैच्योर डिलीवर हो गई थी.
प्रीमैच्योर की हुई बेटे की डिलीवरी
एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके बेटे का जन्म 14 मई को प्रीमैच्योर (समय से पहले) ही हो गया था और उसकी देखरेख आईसीयू में हो रही थी. करीब दो महीने बाद आज फैंस को ये खुशखबरी दी. प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था और जिंदगी लेने वाले जैसे हालात थे. ऐसे में इमरजेंसी C-section द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही बर्थ हो गया था उसके बाद ICU में देखरेख हो रही है.
ये भी पढ़ें-