Bollywood Delegation Meet : हाल ही में भारतीय फिल्म एवं मनोरंजन जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. अब इस मुलाकात को लेकर अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने गंभीर सवाल उठाए हैं. दीया मिर्जा ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ''ये शानदार है, इस कमरे में एक भी महिला दिखाई नहीं दे रही क्या इसके पीछे कोई खास कारण है?''. दीया ने इसी मामले को लेकर एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या एक इंडस्ट्री को सिर्फ पुरुष ही रिप्रेसेंट कर सकते हैं.


पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ छुट्टियां मना रहीं करीना कपूर, देखें खूबसूरत तस्वीरें





इतना ही नहीं एक ट्वीट का रिप्ला देते हुए दीया मिर्जा ने लिखा, ये किसी कॉम्पीटीशन की बात नहीं है. ये मौलिक अधिकार की बात है. अगर हम समाज में बराबरी का सपना देखते हैं तो हमें इसे हर स्तर पर लागू करना होगा. हमें हर चर्चा में महिलाओं को बराबर का दर्जा देना होगा.





GST की दरों पर हुई थी बात 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम व एक समान रखने की मांग की गई थी. इस मीटिंग में अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.









इस मीटिंग को लेकर पीआईबी द्वारा भी एक बयान जारी किया गया था. बयान में कहा गया था, प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को भारत में मीडिया व मनोरंजन उद्योग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.


फिल्म जगत के सदस्यों ने भारत के मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की और मुंबई को मनोरंजन की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित करने और इस दिशा में विभिन्न उपाय करने व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.





PM मोदी ने दिया आश्वासन


इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा की भारतीय मनोरंजन उद्योग दुनिया भर में लोकप्रिय है. यह उद्योग विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ है और वह सुझावों पर सकरात्मक रूप से विचार करेगी. इससे पहले भी प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर में मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.