कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 61 हजार के पार चली गई है. अब तक दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस के कारण 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे घरों में आइसोलेशन में हैं. वहीं कुछ सेलेब्रिटीज अपने घरों में रह कर खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इस पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सानिया मिर्जा को करारा जवाब दिया है.


लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर खाना बनाने के वीडियो पर सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या हमारा अभी तक खाना बनाने के वीडियो और खाने की फोटो पोस्ट करना खत्म नहीं हुआ है?' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह बस एक विचार देना चाहती हैं. उनका कहना है कि हमारी दुनिया में सैकड़ों और हजारों लोग भूख से मर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को संघर्ष करने के बाद दिन में एक बार भोजन मिल रहा है."





सानिया मिर्जा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करते हुए कहा कि 'सानिया, मैं तुम्हें नहीं बता सकती कि मैंने कितनी बार इस बारे में सोचा था'. दीया का कहना है कि हर कोई इससे अपनी तरह से जूझ रहा है और अपने हिस्से से अच्छा रिस्पांस दे रहा है. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस बात पर किसी को भी जजमेंटल होने की जरूरत नहीं है.


वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी दीया मिर्जा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. उनका कहना है कि इस विषय पर जो कोई भी कुछ भी कर रहा है वह किसी ना किसी के लिए किसी बिंदु पर गलत जरूर हो जा रहा है. उनका कहना है कि ऐसा सोचने वाले की सूची अंतहीन है.


Lockdown के बीच सलमान खान ने फिल्म 'राधे' की Crew के खाते में जमा कराए पैसे
क्वारंटाइन बोलने में अटक गईं Monalisa, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो