Dia Mirza को मां कहकर नहीं बुलाती हैं सौतेली बेटी, एक्ट्रेस ने खोला पर्सनल लाइफ से जुड़ा राज
Dia Mirza Stepdaughter: दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी की थी. उनकी शादी 2021 में हुई थी. वैभव की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से वैभव को एक बेटी है.
![Dia Mirza को मां कहकर नहीं बुलाती हैं सौतेली बेटी, एक्ट्रेस ने खोला पर्सनल लाइफ से जुड़ा राज Dia Mirza stepdaughter Samaira Rekhi does not call her mother Dia Mirza को मां कहकर नहीं बुलाती हैं सौतेली बेटी, एक्ट्रेस ने खोला पर्सनल लाइफ से जुड़ा राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/eeb3f6e2d8a284c7584b7f53f6b3508d1715585744365587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dia Mirza Stepdaughter: एक्ट्रेस दीया मिर्जा वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेटे और सौतेली बेटी के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सौतेली बेटी समायरा रेखी उन्हें मां कहकर नहीं बुलाती है.
मां नहीं बोलती सौतेली बेटी
न्यूज 18 से बातचीत में दीया ने कहा, 'वो मुझे मां कहकर नहीं बुलाती है. उससे ऐसी कोई एक्सपेक्टेशन भी नहीं है कि वो मां या मम्मा कहकर बुलाए. उसकी अपनी मां है, जिसे वो मां या मॉम कहकर बुलाती है. वो मुझे दीया कहती है. उसकी वजह से अब मेरा बेटा भी कभी कभी मुझे दीया कहकर बुलाता है. वो बोलता है दीया मॉम. ये बहुत फनी है.'
बता दें कि दीया ने 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की थी. ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इस शादी से कपल को एक बेटा भी है. उसका नाम उन्होंने अव्यान रखा है. वहीं वैभव की दीया के साथ ये दूसरी शादी है. वैभव को पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है. दीया और समायरा स्पेशल बॉन्ड शेर करते हैं.
View this post on Instagram
सौतेली बेटी संग कैसा है बॉन्ड?
एक्ट्रेस अक्सर समायरा के साथ पोस्ट भी करती हैं. मदर्स डे पर भी एक्ट्रेस ने समायरा और अव्यान की फोटो शेयर की थी. इस फोटो में अव्यान समायरा की गोद में बैठा हुआ था और खेल रहा था. वहीं समायरा मुस्कुरा रही थीं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- आपकी मां होना मेरे लिए सबसे बड़ा प्रिवलेज है. समायरा और अव्यान आप दोनों मुझे पूरा करते हो.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म धक धक में देखा गया था. इसमें रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना संघी भी अहम रोल में थे. इसे तरुण डुडेजा ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो मेड इन हेवन में भी नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- 30-40 टेक देने के बाद भी नहीं आया परफेक्ट सीन तो एक्ट्रेस ने पी ली शराब, फिर हुआ कुछ ऐसा...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)