बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस ने देखा 'डरावना' दौर, दुख में बीता था समय, सुनाई आपबीती
Dia Mirza News: दीया मिर्जा ने इंडस्ट्री में रहना है तेरे दिल में से डेबयू किया था. उन्होंने उस दौर में काफी डर फील किया था. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.

Dia Mirza News: एक्ट्रेस दीया मिर्जा को हाल ही में 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में देखा गया था. दीया मिर्जा इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. हालांकि, उन्होंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है. हाल ही में उन्होंने 2000 के दौर के बारे में बात की.
डरी हुई थीं दीया मिर्जा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इटरव्यू में दीया मिर्जा ने उस समय को याद किया जब वो बॉलीवुड में आईं और उनकी कुछ फिल्में चली नहीं.
दीया ने कहा- 'मैं दुखी थी, मैं डरी हुई थी. मैं डर से भरी हुई थी क्योंकि मीडिया और इंडस्ट्री के जरिए ये ही सब हमारे अंदर भरा गया था. औरत हो तो आपकी शेल्फ लाइफ होती है. 20 की उम्र में हो. आपको किसी स्टार्स के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा. मेल सुपरस्टार्स को आपकी एक निश्चित उम्र चाहिए. आपको इस तरह से दिखना है. आपको एक निश्चित वजन में होना है. जो भी सिंगल एक्ट्रेस 20s में इंडस्ट्री में आती है तो उसे कहा जाता है कि आपका इतना वजन होना चाहिए. आपको सिंगल होना चाहिए.'
View this post on Instagram
क्या अब इंडस्ट्री ने 360 डिग्री टर्न ले लिया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'हां, मुझे लगता है कि लोगों को अब ये एहसास हो गया है कि ये एक नौकरी है. ये आपकी पूरी पहचान नहीं है. ये उन चीजों में से एक है जो हम करते हैं. ये सबकुछ नहीं है. हां हम इसे लेकर जुनूनी हैं. हां, जो कर रहे हैं उससे प्यार कर रहे हैं. लेकिन ये हमारे अस्तित्व को कंट्रोल नहीं कर सकता है. ये हमारे चूज की गई चीजों को डिफाइन नहीं कर सकता है कि पेरेंट बनना है या नहीं, शादी करनी है या नहीं.'
'मेरा है कि कैसे एक नौकरी आपकी सभी चीजों को कंट्रोल कर सकती है? लेकिन वर्कप्लेस में ये हर फीमेल की रियलिटी है. मुझे पता है कि कैसे एक महिला इस सब से स्ट्रगल कर रही है. लोग उन फीमेल्स को काम पर नहीं रखते जो शादी करने वाली होती हैं.'
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'हमेशा उन लोगों पर ध्यान दीजिए जो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

