दिया मिर्जा ने अमरनाथ को बताया मुस्लिम की खोज, ट्विटर यूजर्स ने कहा- फिल्म नहीं चली तो ट्विटर पर स्टार बनेंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अमरनाथ की खोज को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद से ही दिया ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
नई दिल्ली: बीते सोमवार यानी 10 जुलाई 2017 को आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस को निशाना बनाया था. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है.
अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अमरनाथ की खोज को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद से वह ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गईं. दिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था, '1850 में अमरनाथ की खोज बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम ने की थी, जो कि दोनों समुदायों में शांति और एकता बनाए रखने का सिंबल है.'
"Amarnath was discovered by a Muslim shepherd, Buta Malik, in 1850." Has been a symbol of shared community, respect, and love. #MyIndia
— Dia Mirza (@deespeak) July 11, 2017
इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने दिया को ट्वीट करते हुए पूछा,'आप डैमेज कंट्रोल तो कर रही हैं, लेकिन हिंदूओं पर हुए इस आतंकी हमले की निंदा नहीं करेंगी.'
Great , damage control. But won't condemned terrorist attack by muslims on Hindu pilgrimage ? — Rajni patil (@indian_patil) July 11, 2017
एक अन्य ट्विटर यूजर ने दिया से कहा, 'इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि अमरनाथ की खोज किसने की. आप ऐसी बात क्यों लिख रही हैं इसका क्या मतलब है.'
It doesn't matter who discover cave in amarnath.. or whose temple built or destroy under kaba.. why u writing this utter nonsense here Dia.
— Bhakt (@maheshtibrewal) July 11, 2017
एक यूजर ने दिया से सवाल करते हुए कहा, 'आप कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी पंडितों के बारे में एक शब्द भी नहीं लिखेंगी. किसने उनके मंदिरों को तबाह किया.'
It doesn't matter who discover cave in amarnath.. or whose temple built or destroy under kaba.. why u writing this utter nonsense here Dia. — Bhakt (@maheshtibrewal) July 11, 2017
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'आपकी फिल्में नहीं चल रही हैं तो अब ट्विटर पर स्टार बन रही है.'
Filmi dhandha nahi chala toh twitter par star banenge
— Jitendra Soni (@SoniJiSaid) July 11, 2017