Dia Mirza ने पति वैभव रेखी के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, अनसीन तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने पति वैभव रेखी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वैभव के बर्थडे पर दीया ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. दीया के फैंस भी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
![Dia Mirza ने पति वैभव रेखी के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, अनसीन तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा पोस्ट Dia Mirza wishes husband Vaibhav on his birthday shared a throwback photo Dia Mirza ने पति वैभव रेखी के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, अनसीन तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/edd01d38f4d122d6d8f55bbe3bf1b6bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है. दीया और उनके पति वैभव रेखी की बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी होती जा रही है. एक्ट्रेस ने अब अपने पति वैभव रेखी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वैभव के बर्थडे पर दीया ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. दीया के फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
दीया मिर्जा ने वैभर रेखी के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वैभव और दीया एक साथ बैठे हैं. दीया इसमें वैभव को अपने हाथ पर बना टैटू दिखा रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "तुमने पूछा था- इस टैटू का क्या मतलब है? इसका मतलब है डर से आजादी." बता दें कि दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर कई पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
दीया ने आगे लिखा, "कितने कम समय में हम दोनों कितना आगे आ गए वैभव. दुनिया के सबसे अच्छे पापा और पार्टनर को हैप्पी बर्थडे. तुमने हर तरह से हमारी जिंदगी को परफेक्ट बना दिया है. आगे तुम्हारे साथ और भी एडवेंचर और डिस्कवरीज बाकी हैं."
15 फरवरी 2021 को हुई थी दीया-वैभव की शादी
गौरतलब है कि वैभव साल 2019 से दिया के साथ रिलेशन में थे. 15 फरवरी 2021 को दोनों ने शादी कर ली थी. अब दोनों का एक बेटा भी है. दीया अपने बेटे और पति के साथ बेहद खुश हैं. हाल ही में वे वैकेशन पर भी गए थे. दीया ने वैकेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Malaika Arora ने अपने मॉडलिंग के दिनों को बताया कठिन, कहा- पॉकेट मनी के लिए करती थीं मॉडलिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)