(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डार्क स्किन की वजह से इस एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी थी आलोचना, बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, शादी के बाद एक्टिंग छोड़ कर रही हैं ये काम
Diana Hayden Journey: मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतकर इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. इनका नाम डायना हेडन है. डायना इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाई थीं.
Diana Hayden Journey: ऐश्वर्या राय से लेकर सुष्मिता सेन और प्रियंका चोपड़ा समेत कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले भारत को प्राउड फील कराया है. उन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद ही इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी मगर उनका सिक्का चला नहीं और कुछ समय बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम डायना हेडन है.
डायना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर की थी. उसके बाद दोस्त की रिक्वेस्ट पर उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दी थी. हालांकि उनका बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा.
ऐसा रहा करियर
डायना जब बहुत छोटी थीं तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. उसके बाद 13 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. पहले उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम किया था. उसके बाद भी कई कंपनियों में काम किया. हालांकि मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने के बाद उनके दोस्त ने मॉडलिंग करने के लिए कहा था. उसके बाद मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतकर वो एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गई थीं.
View this post on Instagram
डार्क स्किन को लेकर हुई आलोचना
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने डायना हेडन के खिताब जीतने पर सवाल उठाए और उनके गहरे रंग की आलोचना की थी. इस पर डायना ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- 'मैं बचपन से ही इस डार्क स्किन बाइस को लेकर लड़ रही हूं और मैं इसमें सफल रही हूं. मैं एक प्राउड ब्राउन स्किन इंडियन वुमेन हूं और मुझे दुख हुआ है. मुझे भारत में 'गोरी त्वचा बेहतर है' के मुद्दे से लड़ना पड़ा है. मैं इस बारे में इतनी दृढ़ता से महसूस करती हूं कि मैंने एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा दिया क्योंकि यह मेरी मान्यताओं के खिलाफ था. मंत्री एक प्रमुख पद पर हैं और उन्हें इस बारे में सावधान रहना चाहिए कि वे क्या कहते हैं.'
शादी के बाद छोड़ दी एक्टिंग
डायना ने 'तहजीब' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करने में फेल हुई थी. उसके बाद डायना ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया. ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद डायना कभी बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं. डायना ने अमेरिकन बिजनेसमैन से शादी की थी. शादी के बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं. अब वो एक एयरलाइन पर्सनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में पर्सनल कोच और सेलिब्रिटी गेस्ट लेक्चरर की तरह काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: जब 'कोयला' के फ्लॉप होने के बाद राकेश रोशन हो गए थे कंगाल, पिता को रोते देख टूट गए थे बेटे ऋतिक रोशन