नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का रिश्ता एक वक्त पर सुर्खियों में रहा करता था. दोनों के कथित रिश्तों को लेकर मीडिया में कई खबरें चला करती थी, लेकिन न तो धोनी और न ही दीपिका ने अपने रिश्तों को लेकर कभी कुछ कहा.


जिस वक्त धोनी और दीपिका के रिश्तों को लेकर मीडिया में खबरें चला करती थी, उस वक्त ऐसी अफवाहें जोरों पर थी कि धोनी ने अपने लंबे बाल सिर्फ इसलिए कटवाए लिए थे क्योंकि दीपिका को धोनी के लंबे बाल पसंद नहीं थे.


आपको बता दें कि धोनी को साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनाकर भेजा गया और धोनी ने टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि उसी साल दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया.


दोनों ही उस वक्त अपने अपने फील्ड में उभरते हुए सितारे थे. इस दौरान ऐसी खबरें आईं कि धोनी दीपिका को अपना मैच देखने के लिए भी बुलाया करते थे. दोनों ही सितारों को कई बार एक साथ भी देखा गया. यहां तक की धोनी ने तो एक मरतबा इस बात को भी कबूल किया था कि दीपिका उनकी क्रश थी.


खैर, धोनी और दीपिका का इतिहास जो भी रहा हो लेकिन अब तो वो शाक्षी से शादी कर चुके हैं और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने जीवा रखा.