क्या Malaika Arora को हुआ था कम उम्र में शादी करने का पछतावा, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!
Malaika Arora Marriage: एक बार मलाइका से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने कम उम्र में शादी कर ली थी
![क्या Malaika Arora को हुआ था कम उम्र में शादी करने का पछतावा, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब! Did Malaika Arora regret marrying Arbaaz Khan in early age, know the answer क्या Malaika Arora को हुआ था कम उम्र में शादी करने का पछतावा, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/e2fef01ff23edceaed9df30d01b9039a1663727952966145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से शादी और फिर तलाक हो या अर्जुन कपूर को डेट करना हो, मलाइका लाइफ के कई मोर्चों पर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. आज हम मलाइका की लाइफ से जुड़े ऐसे ही एक पहलू के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. असल में मलाइका की शादी अरबाज़ खान के साथ हुई थी. यह शादी साल 1998 में हुई थी, इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म भी हुआ. कहते हैं कि शादी के बाद कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद मलाइका और अरबाज़ में अनबन होने लगी थी. इसका नतीजा ये हुआ था कि शादी के 19 साल बाद 2017 में अरबाज़ और मलाइका तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे.
बहरहाल, एक बार मलाइका से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने कम उम्र में शादी कर ली थी ? इस सवाल के जवाब में मलाइका ने कहा था कि कम उम्र में शादी करने के फैसले से उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा था. मलाइका कहती हैं, ‘जल्दी शादी करने का निर्णय मेरे प्रोफेशनल करियर में कभी भी रुकावट नहीं बना था, यहां तक कि मेरे किसी भी निर्णय और चॉइस में यह आड़े नहीं आया था’.
मलाइका के अनुसार, उनकी ग्लैमरस छवि के चलते ही उनकी शादी और प्रेग्नेंसी पर ग्लैमर का तड़का लगा था. एक्ट्रेस ने इस दौरान यह भी कहा था कि जिस दौर में उनकी शादी हुई और वे मां बनीं उस दौर में महिलाओं का मां बनकर अपने करियर पर बराबरी से फोकस कर पाना बेहद कठिन काम हुआ करता था.
मलाइका की मानें तो उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौर को काफी एन्जॉय किया था इस दौरान उन्होंने ख़ूब काम किया था साथ ही ट्रेवल भी किया करती थीं. बताते चलें कि अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका अब एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं.
जब Salman Khan की एक बात से चिढ़ गए थे राजकुमार, कहा था- अपने अब्बा से जाकर पूछो मैं कौन हूं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)