अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म की कहानी और किरदार से लेकर इसके संगीत को भी दर्शकों ने खूब सराहा था. वहीं पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म में दिखाया गया गाना तेरी मिट्टी को लेकर एक विवाद छिड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि फेमस गीतकार मनोज मुंतशिर ने ये गाना साल 2005 के पाकिस्तानी गाने से कॉपी किया है. सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. वहीं अब इस पूरे विवाद में तेरी मिट्टी सॉन्ग गाने वाली फॉक सिंगर गीताबेन रबारी भी फंसती हुई नजर आ रही हैं.
गीताबेन रबारी ने किया ये खुलासा
विवाद में घिरने के बाद अब इस मामले में सिंगर गीताबेन रबारी का बयान सामने आया है. हाल ही में TOI को दिए एक इंटरव्यू में गीताबेन ने बताया कि, " ये सिर्फ कुछ ना समझ लोगों के द्वारा की गई बातें हैं. सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगी कि मैं पाकिस्तान से नहीं बल्कि गुजरात से हूं. जो भारत में ही स्थित है.और दूसरी बात ये कि फिल्म 'केसरी' का गाना जो मैंने YouTube पर अपलोड किया था, वो मेरा नहीं है. वो खूबसूरती से लिखे गाने 'तेरी मिट्टी' का एक कवर सॉन्ग है."
ये पूरी तरह से गलत खबरें हैं - गीताबेन
वहीं इंटरव्यू में गीताबेन मनोज मुंतशिर की तारीफ की और कहा कि, "इंडियन सिनेमा में मनोज मुंतशिर एक अमेजिंग गीतकार और लेखक हैं. इसलिए उनके इस गाने को लेकर जो भी अफवाहें फैली हुई हैं वो पूरी तरह से गलत है."
मनोज मुंतशिर ने कही थी ये बात
वहीं इससे पहले मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं उन्हें कृप्या वीडियो देखना चाहिए. जो हमारी फिल्म 'केसरी' के रिलीज के कई महीने बाद अपलोड किया गया था और मैं सभी को ये भी बताना चाहता हूं कि इसमें नजर आ रही सिंगर पाकिस्तानी नहीं हैं, बल्कि हमारी अपनी इंडियन फॉक सिंगर गीताबेन रबारी हैं. ये बात आप उन्हें कॉल करके भी पूछ सकते हैं."
ये भी पढ़ें-
जनवरी में Mouni Roy बनेंगी बॉयफ्रेंड Suraj Nambiar की दुल्हनियां, एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा