Truth About R Madhavan Facing Huge Losse: अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी डायरेक्शनल फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry The Nambi Effect) के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं, मगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में उनकी यह फिल्म औसतन ही रही थी. इस कारण उनके भारी नुकसान की अटकलें लगाई जा रही थीं. एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में यहां तक कह दिया गया कि ‘रॉकेट्री’ की फंडिंग के चक्कर में माधवन ने अपना घर तक खो दिया.
पोस्ट में कहा गया था कि अपने कुछ पहले के कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए ‘रॉकेट्री’ के डायरेक्टर ने इस फिल्म से अपने कदम पीछे खींच लिए थे. ऐसे में खुद ‘रॉकेट्री’ को डायरेक्ट और फंडिंग करने के लिए माधवन ने अपना घर तक दांव पर लगा दिया. इस फिल्म को फंड के लिए उन्होंने कई दूसरे प्रोजेक्ट भी पूरे किए. वह इस प्रोजेक्ट पर पिछले छह साल से काम कर रहे थे.
ट्वीट कर अटकलें लगाने वालों की बोलती की बंद
इस तरह की चर्चाओं पर माधवन ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘’ओह यार, प्लीज मेरे त्याग को इतना महिमामंडित मत करो. मैंने अपना घर या कुछ भी नहीं खोया है. सच तो ये है कि रॉकेट्री में शामिल सभी इस साल बहुत गर्व से भारी इनकम टैक्स पे करने वाले हैं. भगवान की दया से हम सभी ने अच्छा व गौरवान्वित प्रॉफिट कमाया है. मैं अभी भी प्यार से अपने घर पर रह रहा हूं.’’
आपको बता दें कि इस साल जुलाई में माधवन (R Madhavan) की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry The Nambi Effect) रिलीज हुई थी. यह फिल्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के पूर्व वैज्ञानिक एवं एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के सफर पर आधारित थी. माधवन ने नारायणन और उनकी फैमिली के साथ फिल्म की सफलता का जश्न भी मनाया था.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: विक्की कौशल ने किया खुलासा, इस बात पर वाइफ कटरीना कैफ से हो गई थी लड़ाई
यह भी पढ़ें: बेटी न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अजय देवगन ने दिया जवाब, कही ये बड़ी बात