क्या Ranbir Kapoor ने इस तरह Alia Bhatt को किया था प्रपोज? फैंस ने 'फेवरेट फोटो' में नोटिस किया रिंग बॉक्स
Alia Bhatt Favorite photo: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक स्पेशल फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर को नीतू कपूर ने शेयर किया है.
![क्या Ranbir Kapoor ने इस तरह Alia Bhatt को किया था प्रपोज? फैंस ने 'फेवरेट फोटो' में नोटिस किया रिंग बॉक्स Did Ranbir Kapoor propose to Alia Bhatt in this style fans spot ring box in photo क्या Ranbir Kapoor ने इस तरह Alia Bhatt को किया था प्रपोज? फैंस ने 'फेवरेट फोटो' में नोटिस किया रिंग बॉक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/2f2ac46d7eaa436099446ada2374988b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Photo: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. आलिया ने सोमवार को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. जिसके बाद से रणबीर और आलिया हर जगह छा गए हैं. फैंस से लेकर फैमिली मेंबर तक हर कोई आलिया-रणबीर को मुबारकबाद दे रहे हैं. आलिया और रणबीर की फैमिली ने सोशल मीडिया पर होने वाले मम्मी-पापा की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने आलिया-रणबीर का एक तस्वीर शेयर किया है जिसने सभी का दिल जीत लिया है. खास बात ये है कि आलिया ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम डीपी भी बना लिया है.
नीतू कपूर ने आलिया-रणबीर के क्यूट मूमेंट की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों बहुत ही क्लोज नजर आ रहे हैं. रणबीर ने आलिया को क्लोज पकड़ा हुआ है वहीं आलिया हंसती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो पर आलिया ने कमेंट किया- मेरी फेवरेट पिक्चर.
View this post on Instagram
फैंस ने नोटिस किया रिंग बॉक्स
आलिया और रणबीर की इस तस्वीर में फैंस ने एक्टर के हाथ में रिंग बॉक्स स्पॉट कर लिया है. फैंस को लग रहा है ये वह खास मूमेंट है जिसमें रणबीर ने आलिया को प्रपोज किया था. फैंस नीतू कपूर के पोस्ट पर कमेंट करके भी इस बारे में पूछा है. एक यूजर ने लिखा- क्या ये फोटो रणबीर के प्रपोजल का फोटो है? हीं दूसरे यूजर ने लिखा- ओएमजी क्या ये प्रपोजल की फोटो है? मुझे रणबीर के हाथ में बॉक्स नजर आ रहा है.
आलिया ने बनाई इंस्टाग्राम डीपी
आलिया भट्ट ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम डीपी बना लिया है. नीतू कपूर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा था- गॉड ब्लेस. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की थी. आलिया ने नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट भी किया था.
बता दें आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 2.5 महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant का खुलासा, एक्स हस्बैंड Ritiesh की वजह से करना चाहती थी सुसाइड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)