ये था भारत का सबसे पहला तलाक, करण जौहर की फैमिली से है कनेक्शन
First Actor Divorce In India: आई एस जौहर भारत के वो पहले एक्टर हैं जिन्होंने अपनी वाइफ संग अपना तलाक कानूनी तौर पर रजिस्टर कराया था. आई एस जौहर का एक, दो या तीन बार नहीं, पांच बार तलाक हुआ है.
First Actor Divorce In India: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर को कौन नहीं जानता? उनके धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले ना जाने कितनी ही फिल्में बनाई जा चुकी हैं. करण से पहले ये प्रोडक्शन हाउस उनके पिता यश जौहर चलाते थे. सच तो ये है कि करण जौहर अपने पिता यश जौहर की ही विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिम जौहर फैमिली में एक और बड़ा नाम भी रहा, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है.
हम बात कर रहे हैं आई एस जौहर (इंद्रजीत सिंह जौहर) की, जो कि यश जौहर के बड़े भाई और करण जौहर के ताऊ माने जाते हैं. हालांकि आई एस जौहर का यश और करण से क्या रिश्ता था, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन एक बात कंफर्म है कि आई एस जौहर ही भारत के वो पहले एक्टर हैं जिन्होंने अपनी वाइफ संग अपना तलाक कानूनी तौर पर रजिस्टर कराया.
बॉलीवुड में तलाक का ट्रेंड लाए आई एस जौहर!
आई एस जौहर पेशे से एक एक्टर और डायरेक्टर थे. उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन बंटवारे के बाद वे भारत आ गए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर की रामा बाइंस से1943 में शादी रचाई थी. तब उनकी उम्र महज 22 साल थी. इसके बाद 1949 में उन्होंने पत्नी से तलाक ले लिया था. अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में तलाक की शुरुआत करने का क्रेडिट आई एस जौहर को ही जाता है.
5 बार की शादी, हर बार हुआ तलाक
आई एस जौहर वो पहले शख्स हैं जिन्होंने भारत में रजिस्टर्ड तलाक लिया था. वे आजाद भारत में सबसे शुरुआती दौर में तलाक लेने वाले लोगों में से एक हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आई एस जौहर ने एक बार नहीं बल्कि 5 बार शादी की थी और पांचों ही बार उनका तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: Dhoom 4: नए लुक में दो हसीनाओं संग तहलका मचाएंगे रणबीर कपूर, फिल्म में होगी साउथ विलेन की एंट्री