मुंबई : अभिनेता शाहरूख खान हाल में आई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में एक मेहमान भूमिका में नजर आए थे और अब सलमान शाहरूख की आगामी फिल्म में उसी तरह एक खास भूमिका में नजर आएंगे.
दोनों ने हाल में साथ में शूटिंग की. फिल्म में शाहरूख एक बौने व्यक्ति के किरदार में हैं. दोनों कलाकार पूर्व में ‘‘करण अर्जुन’’ में साथ काम कर चुके हैं और ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘ओम शांति ओम’ तथा ‘ट्यूबलाइट’ जैसी एक दूसरे की फिल्मों में मेहमान भूमिकाओं में दिखे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान को आनंद एल राय की फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए राजी करना मुश्किल काम था, शाहरूख ने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह (सलमान) बहुत ही उदार हैं. यह (किरदार) फिल्म में लंबे समय पहले से था, पहली बार कहानी सुनायी गयी थी तब से उसमें शामिल है. सलमान को भी कहानी सुनायी गयी, मुझे लगता है कि आनंद एक समय उनके साथ ही फिल्म करना चाहते थे. लेकिन तब दोनों के पास समय नहीं था, काम नहीं हुआ और वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) तैयार नहीं था.’’
फिल्म में 51 साल के अभिनेता के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
सलमान को खास भूमिका के लिए राजी करना मुश्किल काम नहीं था: शाहरूख
एजेंसी
Updated at:
18 Jul 2017 11:36 PM (IST)
यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान को आनंद एल राय की फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए राजी करना मुश्किल काम था, शाहरूख ने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं.’’
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -