'एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' रूल
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के एक प्रशंसक को पता था कि वह 'एवेंजर्स : एंडगेम' कैसे देखना चाहता है. इसके लिए उसने थियेटर डेट पर साथ गई अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 'नो टॉयलेट' नियम बना दिया.
!['एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' रूल die hard Avengers fan sets a no toilet rule during the movie for his girlfriend 'एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' रूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/28074604/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के एक प्रशंसक को पता था कि वह 'एवेंजर्स : एंडगेम' कैसे देखना चाहता है. इसके लिए उसने थियेटर डेट पर साथ गई अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 'नो टॉयलेट' नियम बना दिया.
सोशल मीडिया पर साइरिल नाम के इस प्रशंसक की कहानी खूब वायरल हो रही है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला रोज को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि फिल्म देखने के दौरान वह शौचालय जाने और पॉपकोर्न लेने के लिए बीच में नहीं उठेगा. कैमिला ने अपने बॉयफ्रेंड की 'सूची' को ट्विटर पर साझा किया है.
मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट की बिकिनी पहने अंडरवाटर हॉट फोटो, फराह खान ने कमेंट कर पूछा फोटोग्राफर का नाम
My boyfriend sent me a very sternly worded note about our cinema trip to see #AvangersEndgame tomorrow. Mad because I thought it was just date night 😩🤷🏽♀️ pic.twitter.com/ZWfsCwRqV7
— Kamilla Rose (@KamillahRose) April 24, 2019
सूची में लिखा है, "हम पॉपकोर्न लेने के लिए लाइन में नहीं लगेंगे, कृप्या पहले से सारी व्यवस्था कर लें. तुम्हें फिल्म देखने के दौरान कुछ खाने की अनुमति नहीं है. मैं तुम्हें शौचालय जाने देने के लिए अपनी जगह से न हिलने वाला कोई विकल्प ढूंढे."
In Pics: ऑटोरिक्शा में दोस्त के साथ मस्ती करती दिखीं सारा अली खान, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
इसके अलावा कैमिला को ट्रेलर और फिल्म के दौरान बात करने से भी मना किया गया था. इस ट्वीट के वायरल होने के बाद 'एवेंजर्स' के कई प्रशंसकों ने बॉयफ्रेंड का सर्मथन करते हुए इसे उचित ठहराया.
श्रुति हासन का ब्वॉयफ्रेंड संग हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर किया ऐसा ट्वीट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)