Bell Bottom के ट्रेलर में लारा दत्ता को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में पहचानना मुश्किल, हैरान नेटिजन्स ने दी ये रिएक्शन
फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर देखकर लारा दत्ता को पहचानना मुश्किल है. लारा दत्ता ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. वे बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं.
![Bell Bottom के ट्रेलर में लारा दत्ता को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में पहचानना मुश्किल, हैरान नेटिजन्स ने दी ये रिएक्शन Difficult to recognize Lara Dutta in role of Indira Gandhi in Bell Bottom trailer, netizens gave this reaction Bell Bottom के ट्रेलर में लारा दत्ता को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में पहचानना मुश्किल, हैरान नेटिजन्स ने दी ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/6bdd6f1760474d092888e2d485ce20f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर देखने वालों के लिए ट्रेलर में सरप्राइज एलिमेंट लारा दत्ता के रूप में आया. बेल बॉटम 1984 की घटना पर आधारित एक स्पाई थ्रिलर है और अभिनेत्री लारा दत्ता ने इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.
बेल बॉटम ट्रेलर में पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री के रूप मंू 46 वर्षीय अभिनेत्री के ऑनस्क्रीन ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा हुआ और ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता बेल बॉटम के ट्रेलर में पहली नजर में पहचानना मुश्किल है. वे बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं. मंगलवार शाम को बेल बॉटम ट्रेलर जारी होने के बाद "#LaraDutta" टॉप ट्विटर ट्रेंड में रहा.
लारा दत्ता का लुक देखकर हैरान हुए यूजर्स
ट्विटर पर यूजर्स ने इसको लेकर अलग-अलग रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा "ओएमजी ... यह हमारी मिस यूनिवर्स लारा दत्ता हैं. ... इस फिल्म का इंतजार कर रही हूं" एक दूसे यूजर ने कहा: "क्या यह लारा दत्ता हैं? पहचानना मुश्किल है."
लारा दता के एक फैन ने रिएक्शन दी "माई गुडनेस! वह लारा दत्ता हैं!" नेटिज़न्स ने भी लारा दत्ता के लुक के पीछे मेकअप आर्टिस्ट की जमकर तारीफ की और कहा कि यह एक नेशनल अवार्ड-डिजर्विंग मेकअप जॉब है.
अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं अक्षय कुमार
बेल बॉटम ने अक्षय कुमार ने एक अंडरकवर रॉ एजेंट के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है. अभिनेत्री वाणी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं. बेल बॉटम एक सच्ची कहानी पर आधारित स्पाई थ्रिलर है और यह 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखें बेल बॉटम का ट्रेलर:
यह भी पढ़ें-
Sidharth Malhotra से मिलकर ऐसा था रीयल Captain Vikram Batra के पेरेंट्स का रिऐक्शन, वीडियो में देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)