कोलकाता: ऐसे समय में जब बांग्ला फिल्में दर्शकों की घटती संख्या और बॉलीवुड के बढ़ते प्रभाव का सामना कर रही हैं तब, बांग्ला सिनेमा के सुपरस्टार प्रसेनजीत का मानना है कि डिजिटल मंच भविष्य है.


उन्होंने कहा, ‘‘हमें नेटफ्लिक्स, अमेजन और अन्य के बारे में सोचना होगा. डिजिटल मीडिया को अच्छी सामग्री की आवश्यकता होती है, जो कि हमारे पास है. इसलिए हम संभावनाएं देख सकते हैं.’’ शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि वास्तव में बांग्ला फिल्म जगत के लोग पहले से ही इस पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं.


बांग्ला फिल्म उद्योग की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि सिनेमा समय के साथ खुद को बदल लेता है. चाहे यह बदलाव टेलीविजन के आने से हो या सेटेलाइट चैनलों के आने या केबल टेलीविजन के कारण हो.


उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा के पास हमेशा चुनौती होती है. जब हमने अपना करियर शुरू किया था तब हमने देखा था कि दूरदर्शन हमारे घरों में घुसपैठ कर चुका था. हम सोचते थे कि क्या लोग अब हमारी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमा घरों में जाएंगे. फिर सेटेलाइट चैनल आए और केबल चैनल भी आ गए.’’


प्रसेनजीत ने कहा, ‘‘ऐसे में हमें कौशल के साथ साथ कुछ बदलाव करना होगा. यह बदलाव इसलिए करना होगा ताकि दर्शक सिनेमाघरों तक आएं.’’