नई दिल्ली: फिल्मकार इम्तियाज अली का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेब श्रृंखलाएं कहानी सुनाने का एक रोचक जरिया हैं. इम्तियाज ने सोमवार को एएलटी बालाजी के 'द टेस्ट केस' की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "यह बहुत ही रोचक बात है. आपको वेब श्रृंखला पर दिलचस्प कहानियां मिल सकती हैं. यह एक नई दुनिया है, जो हमारे सामने खुल रही है और हम सभी निर्देशक इसे लेकर उत्साहित हैं. जो कहानियां हम समयावधि के कारण फिल्म में नहीं सुना सकते, उन्हें यहां पेश कर सकते हैं."
मैं बॉक्स-ऑफिस के नतीजे पर ध्यान नहीं देता : कार्तिक आर्यन
इम्तियाज ने कहा कि वह स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपनी इमानदार राय रखते हैं. उन्होंने कहा, "मैं स्क्रीनिंग पर झूठ नहीं बोलता. अगर कोई मेरा दोस्त है, तो मैं उन्हें ईमानदारी से बताऊंगा क्योंकि मेरा मानना है कि किसी को भी अपने पेशे में झूठ नहीं बोलना चाहिए." इम्तियाज ने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह 'जब वी मेट' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.