Diljit Dosanjh Childhood: माता पिता से क्यों दूर हुए थे दिलजीत दोसांझ, सिंगर ने खुद किया खुलासा
Diljit Dosanjh Childhood: दिलजीत दोसांझ अपनी एनर्जेटिक सिंगिंग के लिए मशहूर हैं. एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया कि माता पिता से उनके रिश्ते कैसे खराब हुए थे.
Diljit Dosanjh Childhood: बॉलीवुड सिंगर कम एक्टर दिलजीत दोसांझ की आवाज तो ऐलेक्सा को भी रट चुकी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगर एक के बाद एक बैक टू बैक सुपरहिट गाने गाते जा रहे हैं. फैंस को उनके गानों के आगे कुछ सूझता ही नहीं है. अपनी दमदार आवाज के लिए सिंगर जाने जाते हैं. कम उम्र में एक्टर ने नेम फेम और भर-भर के पैसा कमा लिया है.
दिलजीत इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म चमकीला को लेकर ट्रेंड में छाए हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसके बाद से दिलजीत की फैन फौज इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनका रिश्ता अपने पैरेंट्स से कैसे खराब हुआ.
माता पिता से क्यों बनाई दूरी
रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा - मुझे मेरे माता पिता ने बचपन में मेरे अंकल के साथ भेज दिया था बिना मुझसे पूछे. सिंगर ने आगे कहा- मेरे माता पिता ने बचपन में ही मेरे फ्यूचर को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी थी. इसके लिए उन्होंने मुझे मेरे मामा जी के साथ लुधियाना शहर भेज दिया था. सिंगर ने कहा मेरी उम्र उस वक्त सिर्फ 11 साल की थी जब मैने अपना पिंड छोड़ा था.
View this post on Instagram
एक कमरे में रहते थे दिलजीत
दिलजीत ने अपने लुधियाना में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा - 'मुझे याद है मैं एक अकेले कमरे में रहा करता था. उस कमरे में टीवी भी नहीं लगा हुआ था'. सिंगर ने कहा- 'उस वक्त तो मोबाइल भी नहीं था. अगर मुझे कभी मेरे माता पिता से बात करनी होती थी या उन्हें मुझसे बात करने का मन होता था तो उसके लिए पैसे लगते थे. इस वजह से मैं धीरे- धीरे अपने मां पिता से दूर होता चला गया. उन्होंने मुझे लुधियाना भेजने के बाद कभी नहीं पूछा कि मैं किस स्कूल में पढ़ रहा हूं.
बता दें इससे पहले दिलजीत ने अपनी मां के लिए एक लेटर लिखा था. इस लेटर में उन्होंन बताया था- 'जब भी मैं अपने घर कॉल करता हूं मैं हमेशा अपनी मां से आशीर्वाद लेता हूं. मैं उनसे कहता हूं पेरी पैना, इसके जवाब में मेरी मां कहती है खुश रह पुत. ये सुन कर मेरे जीवन से मेरी आधी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. सिंगर ने कहा- मेरे लिए मेरी मां का स्थान सारे भगवानों से पहले है'. बता दें दिलीज दोसांझ की फिल्म चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.