मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की हीरोइन संजना सांघी से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है और पूछताछ के बाद संजना दिल्ली भी लौट चुकीं हैं. लेकिन सुशांत की यादें अभी संजना के दिल‌ में बसी हुईं है.


संजना सांघी ने एबीपी न्यूज़ को एक बयान जारी कर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी तमाम यादें साझा कीं. संजना बताती हैं कि पढ़ाकू होने के अलावा दोनों में एक और समानता थी कि दोनों को खाने का बहुत ज्यादा शौक था. वे बताती हैं कि किस तरह से खुद उन्होंने, सुशांत और मुकेश छाबड़ा ने लजीज खाने का ऑर्डर दिया था और डाइनिंग टेबल पर खाना खाने की बजाय तीनों ने जमीन पर चटाई बिछाकर खाना खाया था. उस वक्त सुशांत ने उनके साथ मजाक करते हुए कहा था कि वो कितना खाना खा सकती हैं.


संजना बताती हैं, "खाना खाने के दौरान उनके पिता ने मैसेज कर उन्हें जानकारी दी थी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मुझे गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. खुशकर होकर मुझे सुशांत, मुकेश और पूरी टीम ने उन्हें बधाइयां दीं... बाद में सुशांत ने मुझे एक नोट लिखकर दिया था, जिसमें सुशांत ने मेरे साथ-साथ अपने अकादमिक जीवन और सिनेमा के संगम की अहमियत के बारे में लिखा था. उनके लिखे नोट को मैंने आज भी अपने ड्रॉअर में संभालकर रखा हुआ है."


सुशांत को याद कर संजना कहती हैं कि दोनों को किताबें पढ़ने का बहुत शौक था, तो ऐसे में दोनों तमाम तरह की किताबों और जिंदगी के फलसफे को लेकर खूब बातें किया करते थे. संजना कहती हैं, "सुशांत अक्सर मुझे प्रेरित किया करते थे और कहते थे कि मैं जिंदगी में बहुत आगे जाऊंगी."


उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म‌ 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रिमेक है. संजना ने कहा, "दोनों ने ही 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स और किताब पढ़ रखी थी और ऐसे में हमारे लिए अपने-अपने किरदारों को निभाना आसान और रोमांचक दोनों ही था."


उल्लेखनीय है देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते 'दिल बेचारा' सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई. अब ये फिल्म 24 जुलाई को सीधे तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि कि डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.


कल लॉन्च होगा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान