Dil Bechara Quick Review: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फैंस सुशांत सिंह की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. तो हम आपको क्वीक अंदाज में बता रहे हैं कि सुशांत की ये फिल्म कैसी है और सुशांत किस तरह अपनी इस आखिरी फिल्म से दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए जिंदा रह जाएंगे.
- फिल्म की कहानी बेहद दिल को छू लेने वाली है. फिल्म में सुशांत सिंह जब जब स्क्रीन पर आते हैं तो एक पल वो आपको हंसाते हैं और अगले ही पल आपकी आंखें नम कर जाते हैं.
- संजना सांघी के साथ सुशांत की कैमेस्ट्री बेहद मजेदार लगी है. फिल्म में मैनी के किरदार को निभा रहे सुशांत को पर्दे पर देखना बेहद भावुक कर देने वाला है.
- फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम मैनी है. मैनी का किरदार बहुत हद तक असल जिंदगी के सुशांत से मिलता जुलता लगता है. खुश मिसाज और अपनी ही दुनिया में रहने वाला.
- कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी बेहद भावुक कर देने वाली है. असल जिंदगी की तरह इस फिल्म में भी सुशांत अपनी जिंदगी की कहानी को बेहद कम उम्र में अधूरा छोड़कर चले जाते हैं.
- संजना सांघी बतौर लीड एक्ट्रेस इस फिल्म में से डेब्यू कर रही हैं और इसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है.
- फिल्म में सुशांत स्क्रीन पर अपने फेवरेट स्टार शाहरुख खान के डीडीएलजे के आइकॉनिक सीन को भी रीक्रिएट करते दिखे.
- फिल्म एक फुल मसाला फिल्म है जिसमें दर्शकों को कॉमेडी, रोमांस और इमोशन्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
बता दें कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक हैं. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ जॉन ग्रीन की 2012 में आई किताब पर आधारित थी. दिल बेचारा में किजी और मिनी दोनों को कैंसर और किजी को जीना सिखाकर मिनी इस दुनिया को अलविदा कह जाता है.