'दिल बेचारा' के पहले सीन ने किया ऑडियंस को इमोशनल, ऐसे दी गई सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई. फिल्म के ओपनिंग सीन में सुशांत सिंह को डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने श्रद्धांजलि दी. इसमें सुशांत सिंह राजपूत गिटार बजा रहे हैं. और इसके नीचे उनकी द्वारी लिखा लाइनें दिखाई दे रही हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उनकी मच अवेटेड फिल्म 'दिल बेचारा' शुक्रवार (24 जुलाई) को रिलीज हो गई. यह फिल्म जॉन ग्रीन के नोवेल 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' से प्रेरित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा संजना सांघी, स्वास्तिका मुखर्जी, सैफ अली खान और मिलिंद गुनाजी मुख्य भूमिका थे. यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी और मुकेश छाबड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है.
सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, लेकि अपने पीछे शानदार काम, बेहतरीन फिल्में, समझदारी और कई यादगार पल देकर गए हैं. इनमें सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी शामिल है. फिल्म ने ऑडियंस को काफी भावुक कर दिया और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म की शुरुआत में सुशांत को श्रद्धांजलि दी. फिल्म के ओपनिंग सीन में सुशांत सिंह राजपूत मस्त होकर गिटार बजा रहे हैं. और इस वीडियो के नीचे सुशांत सिंह राजपूत द्वारा कही लाइनों को कोट किया गया है.
यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो-
Watching right now #DilBechara Celebrating the #DilBecharaDay #DilBecharaToday @itsSSR @themoviemystic @filmfare @BombayBasanti @Bollywoodirect pic.twitter.com/LbOXJ0ejd2
— Manas Nayak | ମାନସ ନାୟକ (@ManasTheNayak) July 24, 2020
ये है वो खूबसूरत लाइनें, "शायद, जो दुखी हैं, और जो शानदार है, उसके बीच का अंतर विश्वास की छलांग में निहित है." बता दें कि फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद लोग फिल्म और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की तारीफें कर रहे हैं. फिल्म क्रिटिक्स दिल बेचारा को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं. वहीं, फिल्म के रिलीज होने के दो घंटे बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग ऑथिरिटी आईएमडीबी ने 'दिल बेचारा' को 10 में से 10 रेटिंग दी है. यह 1048 रेटिंग पर आधारित है.
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बेहद दिल को छू लेने वाली है. फिल्म में सुशांत सिंह जब जब स्क्रीन पर आते हैं तो एक पल वो आपको हंसाते हैं और अगले ही पल आपकी आंखें नम कर जाते हैं. संजना सांघी के साथ सुशांत की कैमेस्ट्री बेहद मजेदार लगी है. फिल्म में मैनी के किरदार को निभा रहे सुशांत को पर्दे पर देखना बेहद भावुक कर देने वाला है. फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम मैनी है. मैनी का किरदार बहुत हद तक असल जिंदगी के सुशांत से मिलता जुलता लगता है. खुश मिसाज और अपनी ही दुनिया में रहने वाला.
फैंस की डिमांड पर रामायण की 'सीता' ने शेयर की 'राम' के साथ ये खास तस्वीर