दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई की शाम रिलीज हो गई. फिल्म देखने के बाद लोग फिल्म और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की तारीफें कर रहे हैं. फिल्म क्रिटिक्स दिल बेचारा को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं. वहीं, फिल्म के रिलीज होने के दो घंटे बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग ऑथिरिटी आईएमडीबी ने 'दिल बेचारा' को 10 में से 10 रेटिंग दी है. यह 1048 रेटिंग पर आधारित है.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीता और सुशांत अपनी एक्टिंग से जाते-जाते सबको जीने का मतलब सिखा गए.
फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायेरक्ट किया. ये फिल्म पॉपुलर नोवेल और हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' से प्रेरित है. संजना सांघी ने इस फिल्म से डेब्यू किया और वह फिल्म में सुशांत सिंह के अपॉजिट लीड रोल में है. फिल्म में साहित वेद, स्वास्तिका मुखर्जी, मिलिंद गुनाजी और सैफ अली खान भी अहम किरदार में है.
फिल्म में खुशमिजाज दिखे सुशांत
फिल्म की कहानी बेहद दिल को छू लेने वाली है. फिल्म में सुशांत सिंह जब जब स्क्रीन पर आते हैं तो एक पल वो आपको हंसाते हैं और अगले ही पल आपकी आंखें नम कर जाते हैं. संजना सांघी के साथ सुशांत की कैमेस्ट्री बेहद मजेदार लगी है. फिल्म में मैनी के किरदार को निभा रहे सुशांत को पर्दे पर देखना बेहद भावुक कर देने वाला है. फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम मैनी है. मैनी का किरदार बहुत हद तक असल जिंदगी के सुशांत से मिलता जुलता लगता है. खुश मिसाज और अपनी ही दुनिया में रहने वाला.
दिखी शाहरुख के लिए दिवानगी
फिल्म में सुशांत स्क्रीन पर अपने फेवरेट स्टार शाहरुख खान के डीडीएलजे के आइकॉनिक सीन को भी रीक्रिएट करते दिखे. बता दें कि यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इसे डिजिटल रिलीज किया गया है.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर
Dil Bechara Review: सुशांत के लिए नहीं हो सकती इससे खूबसूरत विदाई