Dil Bechara का तीसरा सॉन्ग 'खुलके जीने का' रिलीज, सुशांत और संजना के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
फिल्म 'दिल बेचारा' का तीसरा सॉन्ग 'खुलके जीने का' रविवार को लॉन्च हो गया है. इस गाने में दिवंगत सुशांत और संजना सांघी की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस सॉन्ग को पेरिस में फिल्माया गया है.
![Dil Bechara का तीसरा सॉन्ग 'खुलके जीने का' रिलीज, सुशांत और संजना के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री Dil bechara Song Khulke Jeene Ka launch sushant Singh Rajput sanjana sanghi romantic chemistry Dil Bechara का तीसरा सॉन्ग 'खुलके जीने का' रिलीज, सुशांत और संजना के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/20130343/New-Project-22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक और 'तारे गिन' के बाद मेकर्स ने फिल्म का तीसरा सॉन्ग 'खुलके जीने का' रविवार लॉन्च किया गया. सॉन्ग में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ स्वास्तिका मुखर्जी भी हैं. इसे पेरिस की गलियों और आइफिल टॉवर के आसपास शूट किया गया है. गाने को अरिजीत सिंह और शाशा तिरुपति ने गाया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. इस गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया है.
'खुलके जीने का' सॉन्ग के जरिए सुशांत का कैरेक्टर मैनी संजना के कैरेक्टर किज़ी का दिल जीतने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है. यह सॉन्ग उनकी लव स्टोरी और भी आगे बढ़ा रहा है. गाने में सुशांत सिंह और संजना सांघी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सुशांत सिंह राजपूत का यह सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सॉन्ग लॉन्च होने के 19 घंटे के अंदर 66 लाख से ज्यादा बार इस सॉन्ग को देखा जा चुका है.
यहां देखिए दिल बेचारा तीसरा सॉन्ग 'खुलके जीने का'-
इससे पहले फिल्म दूसरा सॉन्ग तारे गिन रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. तारे गिन सॉन्ग को मोहित चौहान और श्रैया घोषाला ने गाया था. यह एक प्री-रॉम में शूट किया गया सॉन्ग है. इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कहना है कि यह सॉन्ग मैनी और किजी की लव स्टोरी की शुरुआत होती है.
एआर रहमान ने गाया टाइटल ट्रैक
इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक 'दिल बेचारा' रिलीज़ किया गया था, जिसे एआर रहमान ने खुद ही गाया था. गाने में सुशांत सिंह राजपूत जमकर डांस करते नज़र आए थे. और अब फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म को अटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. इसका निर्देशन छाबड़ा ने किया है.
आपको बता दें कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद सारा देश हैरान रह गया था. उनके अचानक यूं चले जाने से हर उनके फैंस को भी गहरा झटका लगा.
कंगना रनौत ने कहा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस, अब भड़की तापसी पन्नू ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)