सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने आते ही हिट हो जाते हैं और ऐसा ही इस बार भी हुआ है. नेहा और यासिर देसाई के गाने 'दिल को करार आया' ने रिलीज के एक साल के भीतर यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज को छू लिया है.
रजत नागपाल द्वारा रचित इस ट्रैक में नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला हैं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
नेहा कक्कड़ ने कहा कि 'दिल को कर आया' मेरे द्वारा गाए गए सबसे खास गीतों में से एक है. मुझसे इस गीत को गाने के लिए बहुत बार अनुरोध किया जाता है. इस अद्भुत गीत के लिए देसी म्यूजिक फैक्ट्री को बधाई.
गायक यासिर देसाई ने कहा कि यह एक ऐसा गीत है जो भावनाओं से भरा है और नेहा के साथ इसे गाना अद्भुत था. मुझे बहुत खुशी है कि यह दुनिया भर में इतने सारे लोगों तक पहुंच गया है. इस तरह के स्वतंत्र संगीत के उत्थान के लिए देसी म्यूजिक फैक्ट्री बहुत बड़ा सहारा है.
'दिल को कर आया' अंशुल गर्ग के म्यूजिक लेबल देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत रिलीज हुआ था.
यहां देखें वीडियो सॉन्ग
इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों बिग बॉस को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों ये एक्टर शहनाज के साथ इस शो में दिख रहे हैं. जब भी ये जोड़ी साथ आती है, दर्शक उन्हें अपने सिर पर बिठा लेते हैं. यही वजह है कि बिग बॉस में फिर से इस जोड़ी को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें