Dil-Luminati Tour 2024: दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से की. 26 अक्टूबर को उनका कंसर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ जहां खचाखच भीड़ नजर आई. उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मौजूद भीड़ का दिल जीत लिया.


दिलजीत दोसांझ की ये कंसर्ट दिल्ली में दो दिन के होना है. शनिवार को हुए लाइव शो में सिंगर ब्लैग आउटफिट, मैचिंग पगड़ी और चश्मा पहने दिखे. दोसांझ ने कंसर्ट की शुरुआत में तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने झंडे के सामने सलामी दी. इसके बाद उन्होंने अपने पॉपुलर गाने जैसे 'लवर्स', '5 तारा', 'डू यू नो', 'उड़ता पंजाब' से 'इक कुड़ी' गाकर ऑडियंस का दिल खुश कर दिया.


फैंस ने किया कंसर्ट एंजॉय
पीटीआई भाषा से बात करते हुए एक फैन ने कहा- 'ये एक वंडर्फुल माहौल है और लोग पिछले आधे घंटे से इंतजार कर रहे हैं. जब उन्होंने कहा ‘पंजाबी आ गए ओए’, तो ऐसा लगा कि वह घर वापस आ गए हैं. हम इसे एंजॉय कर रहे हैं.'


टिकट की कमी के चलते नहीं हो पाया तीन दिन का कंसर्ट
इस दौरान दिलजीत ने कहा- ‘दिल्ली में हमारा हाउस फुल था, टिकट बिक गईं. हमें सिर्फ इतने टिकट के लिए इजाजत मिली, वरना हम बीच में स्टेज बनाकर लगातार तीन दिन तक परफॉर्म करते. आप सभी का धन्यवाद और आपकी सराहना करता हूं.'






'मुझे दर्शकों में मौजूद सभी लोगों के साथ...'
आखिर में दिलजीत ने कहा- 'कई इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के बाद, दिल्ली लौटना एक घर वापसी जैसा लगा. भीड़ का प्यार साफ था और इसने मुझे याद दिलाया कि मैं जो करता हूं वह क्यों करता हूं. दर्शकों की हर खुशी और हर आवाज ने मुझे दर्शकों में मौजूद सभी लोगों के साथ जुड़ाव महसूस कराया. मैं जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए बहुत आभारी हूं, और मैं आज दिल्ली में फिर से परफॉर्म करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'


कंसर्ट की वजह से लगा जाम
दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट की वजह से दिल्ली में कई जगह जाम की समस्या सामने आई. कई लोगों ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की कोशिश करते समय लंबे जाम में फंसने की शिकायत सोशल मीडिया पर की. कई वीडियो में बारापुला ब्रिज पर लंबी कतारें दिखीं.


ये भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, कहा- 'फाइनल टेस्ट थिएटर्स में होगा'