Raazi song Dilbaro: ससुराल जाती आलिया के दिल का हाल देख आप रो पड़ेंगे
मां-बाप से अलग होने का गम क्या होता है ये पर्दे पर उतारने में मेकर्स सफल रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म राज़ी का दूसरा गाना 'दिलबरो' रिलीज हो गया है. ये बहुत ही इमोशनल गाना है. इसमें ससुराल जाती बेटी के दिल की दास्तां को दिखाया गया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट सहमत के किरदार में हैं. सहमत को उनके पिता जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजते हैं ताकि वहां की खबरें हिंदुस्तान को मिलती रहें. इसके लिए आलिया की शादी पाकिस्तान में करा दी जाती है. अब इस गाने में दिखाया गया है कि आलिया की विदाई हो रही है. मां-बाप से अलग होने का गम क्या होता है ये पर्दे पर उतारने में मेकर्स सफल रहे हैं.
इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं. हर्षदीप कौर, विभा सराफ और शंकर महादेवन ने आवाज दी है. गाना बहुत ही सिंपल है लेकिन आपको इमोशलन कर देगा.
इस गाने को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने बताया है जब उन्होंने इस गाने को पहली बार सुना तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''इस गाने के बोल साधारण हैं, पॉवरफुल है और बहुत ही खूबसूरत है. इसे सुनकर मुझे अपने पापा की याद आ जाती है जिन्होंने मेरा हाथ थामा लेकिन मुझे उड़ने की आजादी भी दी. लव यू पापा.''
यहां देखें 'दिलबरो' गाना-
बता दें कि इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार है जिन्होंने इससे पहले तलवार फिल्म को 'डायरेक्ट' किया था. राजी को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है. करन जौहर ने भी फिल्म राजी में ये उनका फेरवरिट गाना है.
इससे पहले इस फिल्म का गाना ‘ऐ वतन’ रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया. ये गाना ऐसा है कि सुनकर आप के अंदर का देश प्रेम बाहर आ जाएगा और आप भी अपने देश के लिए कुछ भी करने को राजी होने की स्थिति में आ जाएंगे. यहां देखें
ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने 'कॉलिंग सहमत' नामक उपन्यास लिखा. ये फिल्म राज़ी भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, ''हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.''
ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.