(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अनुपम खेर ने शेयर की Dilip Kumar की अनसीन तस्वीरें, लिखा- ताउम्र उनका शुक्रगुजार रहूंगा
Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: दिलीप कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने उनके साथ अपनी कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है.
Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे उन्हें याद कर रहे हैं. अनुपम खेर भी दिलीप कुमार के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. अब इस मौके पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने दिलीप के साथ अपनी कुछ अनसीन फोटोज पोस्ट की हैं और कहा कि वह पूरी उम्र दिलीप कुमार के शुक्रगुजार रहेंगे.
अनुपम खेर ने शेयर की दिलीप कुमार की अनसीन फोटोज
अनुपम खेर ट्विटर अकाउंट पर फिल्म कर्मा के एक सीन की दो फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह दिलीप कुमार के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज (11 दिसंबर) दिलीप कुमार जी का 100वां जन्मदिन है. सुभाष घई जी ने मुझे कर्मा में डॉक्टर डैंग का रोल देकर शायद एक अच्छे एक्टर से स्टार बना दिया, पर ये दिलीप साहब की जादुई शख्सियत का कमाल था, जिसने मुझे वो ओहदा दिलाया. मैं ताउम्र उनका शुक्रगुजार रहूंगा. उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है'.
आज दिलीप कुमार जी का 100वाँ जन्मदिन है। सुभाष घई जी ने मुझे कर्मा में डॉक्टर डैंग का रोल देकर शायद एक अच्छे एक्टर से स्टार बना दिया।पर ये दिलीप साहब की जादुई शख़्सियत का कमाल था जिसने मुझे वो ओहदा दिलाया! मैं ताउम्र उनका शुक्रगुज़ार रहूँगा। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है!🙏❤️ pic.twitter.com/Qr2jgXfZcc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 11, 2022
चर्चा में फिल्म कर्मा का ये गाना
मालूम हो कि फिल्म कर्मा में अनुपम खेर और दिलीप कुमार के अलावा अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी और पूनम ढिल्लों जैसे सितारों ने काम किया था. ये फिल्म साल 1986 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. इसका गाना दिल दिया है जान भी देंगे आज भी लोगों को जेहन में है. 26 जनवरी हो या फिर 15 अगस्त ये गाना सुनने को जरूर मिल जाता है.
इस फिल्म में नजर आए अनुपम खेर
अनुपम खेर (Anupam Kher) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ काम किया है. इस फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) हैं. इससे पहले अनुपम खेर और सूरज बड़जात्या ने सात साल पहले फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम किया था. सलमान खान और सोनम कपूर की ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी.
यह भी पढ़ें- 'कोई प्रोजेक्ट ना मिलने पर दुखी होने में विश्वास नहीं', शिविन नारंग ने फिल्मों के ऑडिशंस पर कही ये बात