Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: दिलीप कुमार के बर्थ एनिवर्सी पर इमोशनल हुईं Saira Banu, दिखाई अपने 'साहब' की कुछ खूबसूरत यादें
Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: आज दिलीप कुमार की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने भी अपने साहब के साथ गुजारे उन हसीन पलों को याद किया है
![Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: दिलीप कुमार के बर्थ एनिवर्सी पर इमोशनल हुईं Saira Banu, दिखाई अपने 'साहब' की कुछ खूबसूरत यादें dilip kumar 101st birth anniversary saira banu pens heartfelt note for her late husband see post Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: दिलीप कुमार के बर्थ एनिवर्सी पर इमोशनल हुईं Saira Banu, दिखाई अपने 'साहब' की कुछ खूबसूरत यादें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/5eef08255618b83c3fe6ab1eb0c3ea0f1702312386871851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार की आज 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. दिलीप कुमार आज भले हमाारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. इस खास मौके पर फैंस उन्हें काफी याद कर रहे हैं.
दिलीप कुमार के बर्थ एनिवर्सी पर इमोशनल हुईं सायरा बानो
इस बीच उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने भी अपने साहब के साथ गुजारे उन हसीन पलों को याद किया है. वैसे देखा जाए तो शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरा होगा, जब सायरा बानो को दिलीप कुमार की याद ना आई हो. दोनों की लव स्टोरी प्यार करने वालों के लिए एक मिसाल है.
दिखाई अपने 'साहब' की कुछ खूबसूरत यादें
वहीं इस खास दिन पर सायरा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर दिलीप कुमार के साथ बिताए कई पलों को शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से दिलीप कुमार अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके अलावा सायरा बानो ने कार्ड्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
View this post on Instagram
वहीं इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा चोड़ा नोट भी लिखाा है, जहां उन्होंने दिलीप कुमार को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है. वहीं फैंस सायरा बानो के इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
सायरा बानो दिलीप कुमार की लव स्टोरी
सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है.12 साल की उम्र से ही सायरा बानो दिलीप कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं. बता दें कि सायरा बानो दिलीप कुमार से उम्र में करीब 22 साल छोटी थीं. वहीं दोनों ने साथ में पांच दशक से भी ज्यादा का समय साथ बिताया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)