मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये जानकारी दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है. उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, "सीने में इन्फेक्शन की वजह से साब (दिलीप कुमार) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आप सभी से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील है.”






आपको बता दें कि दिलीप कुमार 95 साल के हैं. लीलावती अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार ने कहा, “एक घंटे पहले उन्हें लीलावती में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है. वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. इस उम्र में एक चीज़ दूसरी चीज़ों के बढ़ा देती हैं इसलिए हम इन चीज़ों को भी देख रहे हैं. अभी वह हमारे साथ यहां हैं. कल हम फैसला करेंगे कि उन्हें यहां और रखना है या डिस्चार्ज करना है. अभी की बात करें तो कोई चिंता करने की बात नहीं है.”


सायरा बानो ने कहा, "हम यहां लीलावती में हैं और हम नियमित जांच के लिए यहां आते हैं. वह कुछ दिनों तक यहां रहेंगे, जब तक डॉक्टर टेस्ट करना चाहते हैं. सभी प्रकार की जांच की जाएगी. यहां डॉक्टरों की एक टीम है, चेस्ट स्पेशलिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट... ." उन्होंने कहा, "डॉ नितिन गोखले के निरीक्षण में जांच की जा रही हैं. हमें आपकी दुआओं की आवश्यकता है ताकि हम जल्दी घर जा सकें."


गौरतलब है कि साल 1991 में दिलीप कुमार को पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. अपने जमाने में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी.


दिलीप कुमार ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ थी.