दिलीप कुमार ने बिल्डर को भेजा मानहानि नोटिस, 200 करोड़ रूपये हर्जाने की मांग की
दिलीप कुमार और सायरा बानो ने जनवरी 2018 में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने भोजवानी पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित 250 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात में जालसाजी करने के आरोप लगाया था.
![दिलीप कुमार ने बिल्डर को भेजा मानहानि नोटिस, 200 करोड़ रूपये हर्जाने की मांग की Dilip Kumar and Saira Banu sent defamation notice of a builder दिलीप कुमार ने बिल्डर को भेजा मानहानि नोटिस, 200 करोड़ रूपये हर्जाने की मांग की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/29035434/Dilip-Kumar1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के लैजेंड अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बांद्रा इलाके में 250 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति पर गलत दावे करने पर बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्होंने भोजवानी से माफी मांगने और अपने बयान से उन्हें आमजन में बदनाम करने के बदले में 200 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है.
दिलीप कुमार और सायरा बानो ने जनवरी 2018 में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने भोजवानी पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित 250 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात में जालसाजी करने के आरोप लगाया था. भोजवानी ने 21 दिसंबर 2018 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर घोषणा की थी कि वह उपरोक्त संपत्ति के "न्यायपूर्ण स्वामी" हैं. भोजवानी ने यह भी दावा किया था कि 96 साल के दिलीप कुमार उस संपत्ति के सिर्फ पट्टाधारी हैं.
सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड को इस खास अंदाज में किया Birthday Wish, शेयर की रोमांटिक VIDEO
इस पर एतराज जताते हुए दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 31 दिसंबर 2018 को भोजवानी को आमजन को झूठे और मानहानिकारी बयानों से गुमराह करने पर एक मानहानि नोटिस भेजा. दिलीप और सायरा बानो के वकील चिराग शाह ने भोजवानी को भेजे नोटिस में कहा, "भोजवानी ने सार्वजनिक रूप से दिए गए झूठे और मानहानिकारी बयानों से दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई है."
VIDEO: 11 साल की उम्र में आलिया भट्ट को इस एक्टर पर हो गया था क्रश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)