नई दिल्ली: दिलीप कुमार आज 97 साल के हो गए. वो हिंदी सिनेमा की अजीमों शान शख्सियत हैं, जिनकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों में भी है. बॉलीवुड के कई सुपरस्टार आज भी दिलीप कुमार की नकल करते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वे कई मंचों से कह चुके हैं कि कई फिल्मों में उन्होने दिलीप कुमार की कॉपी करने की कोशिश की है.
आज दिलीप कुमार की एक ऐसी ही फिल्म का जिक्र करेंगे जिसमें, उन्होंने ठेठ भोजपुरी किरदार को अंजाम दिया. यह फिल्म थी गंगा जमुना. ये फिल्म 1961 में रिलीज हुई थी. खास बात यह है कि इस फिल्म को दिलीप कुमार ने लिखा भी था और वे ही इसके निर्माता भी थे. इस फिल्म के डायलॉग वजाहत अनवर ने लिखे थे, जिन्होंने मुगल-ए- आज़म के डायलॉग लिखे थे, जो आज भी मशहूर हैं.
इस फिल्म में दिलीप कुमार गांव के एक ऐसे युवक का रोल निभाते हैं, जो अल्हड़ और एकदम मासूम था, लेकिन बाद में हालात ऐसे बनते हैं कि वह डाकू बन जाता है. जिस समय यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर आई, उस समय देश के कई इलाकों में खास तौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में डाकुओं का आंतक था. डाकुओं के उन्मुलन और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में इस फिल्म की अहम भूमिका थी.
VIDEO: आलिया भट्ट पर लग रहे हैं अवॉर्ड फिक्सिंग के आरोप, वायरल वीडियो पर रंगोली ने उठाए सवाल
इस फिल्म में दिलीप कुमार ने गजब की एक्टिंग की थी. उनकी भोजपुरी भाषा को सुनकर अच्छे अच्छे कलाकार हैरत में पड़ गए. अमिताभ बच्चन ने भी उनकी इस प्रतिभा और एक्टिंग की एक बार तारीफ की थी. दरअसल दिलीप कुमार की पैदाइश पाकिस्तान के पेशावर की है जहां पश्तो बोली जाती है. लेकिन दिलीप कुमार ने जिस तरह से इसमें भोजपुरी टोन को पकड़ा है, उससे लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं.
कल्कि कोचलिन ने ब्वॉयफ्रेंड संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, आठ महीने की प्रग्नेंसी में बढा 11 किलो वजन
दिलीप कुमार ने इस राज़ का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने भोजपुरी भाषा अपने माली से सीखी थी,यह माली उनके गार्डन को संवारा करता था और दिलीप कुमार से वह भोजपुरी में ही बात करता था. उनका माली बिहार का रहने वाला था, जिससे भोजपुरी सीखकर दिलीप कुमार ने इस फिल्म के ज़रिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई. इस फिल्म को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
Dilip Kumar, Madhubala, थप्पड़ और कोर्ट... । Birthday Special